-->

Breaking News

GUNA NEWS : कांग्रेस सरकार में सिंधिया-कमलनाथ मंत्री रहते क्या किया : मुख्यमंत्री शिवराज



पूरे भाषणों में कांग्रेस की कमियां गिनाते रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किए 17 हजार करोड़ से अधिक की सड़कों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण
 


राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता 
गुना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन कांग्रेस की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मैं पहले 2003 और 2008 में जब केंद्र सरकार के पास नेशनल हाईवे निर्माण के लिए जाता था तो उनका कहना होता था कि पैसा नहीं है और आज आपके बीच बैठकर गडकरी जी कह रहे हैं कि पैसा ही पैसा है जितना चाहो ले जाओ। शिवराज सिंह ने कहा यही फर्क है कांग्रेस और भाजपा सरकारों में। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आगरा-मुंबई रोड को राजनीति के चलते कभी बर्थ डे नहीं दिया, जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार आते ही ओके प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया और आज बनकर तैयार हो गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार को लाल परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किसान सम्मेलन व एबी रोड के लोकार्पण एवं किसान बीमा योजना के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 हजार करोड़ से अधिक के भूमि पूजन और लोकार्पण किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मप्र को गरीब और बीमारू राज्य से बाहार कर अग्रणी राज्य में खड़ा करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बधाई दी। गडकरी ने कहा कि इस समय देश में नेशन हाईवे के निर्माण तेजी से चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्ष में 100000 करोड़ से अधिक के हाईवे निर्माण होने का लक्ष्य वर्तमान सरकार का है। सरकार सड़कों पर ध्यान दे रही है। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मप्र में सड़कों का जाल बिछाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भरी-पूरी तारीफ करते हुए कहा कि आप लोग भाग्यशाली हैं जो आपको शिवराज सिंह जैसा मुख्यमंत्री मिला। नितिन गडकरी ने बताया कि मप्र के लिए भूतल एवं परिवहन विभाग द्वारा करोड़ों रुपए के हाईवे स्वीकृत किए गए हैं। इनकी जानकारी उन्होंने विस्तार से दी। गडकरी ने कहा कि आगे भी वे शिवराज सिंह चौहान और सरकार के साथ हैं। किसी भी किसी भी चीज की कमी नहीं आने देंगे। इस मौके पर उन्होंने सीएम श्री चौहान की मुखाबित होते हुए कहा कि बुरे काम करने से इतने दुश्मन नहीं बनाते, जितने अच्छे काम करने से बनते हैं, लेकिन आपके साथ प्रदेश की जनता है, आप अच्छे काम करते रहें।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज कांग्रेसियों को प्रदेश का विकास पच नहीं रहा है, वह सवाल कर रहे हैं हमसे। जबकि वह खुद बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया उन्होंने जनता से पूछा कि कांग्रेस के शासन में बिजली सड़क थी? क्या आज बिजली सर प्लस है और सड़कों का जाल बिछा है( उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाने का नारा सिर्फ देती रही और मप्र की सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं लागू कर उनके उत्थान की भरपूर कोशिश की है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूमिहीन ही नहीं रहेगा और सभी के पास अपना पक्का घर होगा। आगामी 1 साल में मध्यप्रदेश में सभी गरीबों को आवास बांटे जाएंगे। उन्होंने जनता से कहा कि वह कांग्रेस के बहकावे में ना आएं और विकास के साथ चलें शिवराज का साथ दें।

सांसद को आमंत्रित नहीं करने पर विधायक सिसोदिया ने जताया विरोध
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, सांसद रोडमल नागर, विधायक पन्नालाल शाक्य, ममता मीना, जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना चौहान, नपा राजेंद्र सिंह सलूजा, पूर्व मंत्री केल अग्रवाल सहित कई लोग मंच पर मौजूद थे। मंच पर कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया कार्यक्रम में व्यवधान डालने की कोशिश की। दरअसल वे मंच पर पहुंचकर नितिन नितिन गडकरी को ज्ञापन के मार्फत शिकायत दर्ज करने पहुंचे थे। उनका कहना था कि कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद ज्योतिराज सिंधिया को आमंत्रित नहीं किया गया है। मंच पर हंगामा देख सुरक्षाकर्मियों ने महेन्द्र सिंह सिसोदिया को पकड़कर मंच के नीचे उतार दिया। बाद में सिसोदिया ने पत्रकारों के सामने अपना विरोध प्रदर्शन किया।

यातायात रूट बदले, आधा दर्जन जगह हुई वाहनों की पार्किंग
मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था खासी चाकचौबंद रही। इस दौरान अशोकनगर से ग्वालियर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शाढ़ैरा से नईसराय, म्यान होते हुए ग्वालियर रवाना किया गया। वहीं ग्वालियर से अशोकनगर की ओर जाने वाले वाहनों का मार्ग भी यही रहा। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था में नानाखेड़ी मण्डी, संजय स्टेडियम व न्यू कलेक्ट्रेट में कराई गई। जिसके अंतर्गत चांचौड़ा, राघौगढ़ व आरोन तरफ से आने वाली सभी बसें बायपास से दो खंभा होते हुए रिलायंस पेट्रोल पम्प पर आगन्तुक जनता को छोड़कर नानाखेड़ी मण्डी में खड़ी की गई। अशोकनगर रोड से आने वाले समस्त हल्के वाहन न्यू कलेक्ट्रेट में खड़े किए गए। इसके अलावा दशहरा मैदान, संजय स्टेडियम के साथ पोस्ट ऑफिस रोड पर भी बड़ी संख्या में वाहनों की पार्किंग कराई गई।

 
खास-खास
- करीब सवा घंटे विलंब से शुरू हो सका कार्यक्रम।
- बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से बसों में भरकर आए ग्रामीण।
- अतिथियों का इंतजार कर रहे श्रोताओं को भजन सुनाकर बांधने की कोशिश।
- क्षेत्रीय सांसद को दरकिनार दिए जाने से कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन।
- शिवराज सिंह और नितिन गडकरी को ज्ञापन देने कैंट थाने के समीप खड़े हुए कांग्रेसी नहीं दे सके ज्ञापन।
- कांग्रेसियों ने लगाए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे।
- संबोधन के पूर्व सीएम ने माईक को मंच के बीचों-बीच कराया।
- भाषण के दौरान नारेबाजी करने पर सीएम ने आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम खराब न करने के लिए टोका।
- कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी सूनी पड़ी रहीं।
- बिजली बिल माफ कराने की उम्मीद से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com