GUNA NEWS : मुखौटा कलामंच ने दी गोपालदास नीरज को श्रद्धांजलि
राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
गुना। प्रख्यात गीतकार, कवि एवं साहित्यकार गोपाल दास नीरज के निधन पर स्थानीय मॉडर्न चिल्ड्रन हासे स्कूल में मुखौटा कला मंच द्वारा श्रृद्वांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ट संगीत प्रेमी कमलेश ओझा थे। अध्यक्षता संस्था प्रमुख राजन अरोरा ने की।
गुना। प्रख्यात गीतकार, कवि एवं साहित्यकार गोपाल दास नीरज के निधन पर स्थानीय मॉडर्न चिल्ड्रन हासे स्कूल में मुखौटा कला मंच द्वारा श्रृद्वांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ट संगीत प्रेमी कमलेश ओझा थे। अध्यक्षता संस्था प्रमुख राजन अरोरा ने की।
विगत दिवस मॉडर्न चिल्ड्रन हासे स्कूल में स्व. गोपाल दास नीरज के निधन पर शहर के रंगकर्मियों ने भावभीनी श्रृद्वांजलि अर्पित की। रंगकर्मी जितेन्द्र शर्मा ने उनकी कविताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि वह एक प्रगतिशील धारा के कवि थे जिन्होंने विभिन्न रसों में कविताऐं एवं गीत लिखे। उनकी कविता जब तक मन्दिर - मस्जिद होंगे मुशिकल में इंसान रहेगा को पढ़ते हुए कहा कि वह धार्मिक संर्कीणताओं में विश्वास नही करते थे। प्रगतिशील लेखक संघ के गिरीश जाटव एवं दिनेश औदिच्य ने उनकी लिखी हुई कविताओं का वाचन कर उन्हें श्रृद्वांजलि दी। वही इंजी. राजेश शर्मा ने उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा लिखित कविता संग्रहों एवं गीतों को उद्वद्यत किया। योगेन्द्र मिश्रा एवं प्रमोद कुशवाह ने कहा कि नीरज जी जैसे गीत कार की पूर्ति असंभव है। हम नीरज जी के गीतों को सुनकर आनन्द तो लेते है पर उन गीतों के सार एवं संदेश को नही समझते।
मुख्य वक्ता कमलेश ओझा ने अपने उद्बोधन में नीरज जी के साथ बिताये गये लम्हो को उजाकर करते हुए कहा कि नीरज जी सिर्फ पैसे के लिये नही लिखते थे। वे एक सहज स्वभाव वाले व्यक्तित्व के धनी थे वह अन्तिम समय तक लिखते ही रहे। अध्यक्षता कर रहे राजन अरोरा ने कहा कि उनके लिखे गीतों को गुनगुनाते रहते थे, लेकिन वे गीत नीरज जी के थे ये आज मालूम चल रहा है जब वो हमारे बीच नही है। 93 साल की उम्र तक लगातार लिखते रहना यह अचंभित करने वाला कार्य है। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी विश्णु झा ने किया, जबकि आभार तरूण सूद ने माना। कार्यक्रम में नीरज जी द्वारा लिखित जनगीतों की प्रस्तुति राजेश शर्मा के नैतृत्व में दिनेश औदिच्य, रीना अहिरवार, रचियता, मिमोह जैन, विरलय सिसौदिया, प्रियांशु ओझा घनश्याम अहिरवार, नैत्री शर्मा, अनु गुप्ता, सागर सोनी, रमाकांत शर्मा, विश्णु झा आदि ने दी। तद्उपरांत नीरज जी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेन्ट्री प्रोजेक्टर पर दिखाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रंगकर्मी एवं साहित्यकार उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com