-->

Breaking News

REWA NEWS : नाबालिग दौड़ा रहे दोपहिया वाहन जवा पुलिस हुई निष्क्रिय फैल हुआ वाहन चेकिंग अभियान


राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रीवा (जवा) : जवा बाजार में इन दिनों नाबालिग खुले आम यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले से वाहन दौड़ा रहे हैं। उन पर न तो  पुलिस का कोई असर दिख रहा है और न ही पूर्व में की गई पुलिस कार्रवाई का। बिना लाइसेंस के ये नाबालिग जवा की सड़कों पर वाहन चलाते आसानी से देखे जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सड़कों पर वाहन चलाने पर नाबालिकों या गैर लाइसेंसी लोगो, को जवा पुलिस द्वारा किसी प्रकार की समझाइश नही दी गई और ना ही नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की मनाही की गई जिसके नतीजा आज देखने को मिल रहा है।

स्कूली बच्चों की संख्या अधिक
नाबालिग वाहन चालकों में जवा की स्कूली बच्चों की संख्या सर्वाधिक है। ये बच्चे स्कूलों में भी गाडियां लेकर जाते हैं और छुट्टी के समय अपने दोस्तों को बैठाकर वाहन दौड़ाते हुए निकलते हैं। इनके अभिभावक तो इन्हें स्कूल जाने के लिए वाहन उपलब्ध करवा ही रहे हैं, साथ ही स्कूल प्रबंधन भी इन्हें वाहन लाने से मनाही नहीं कर रहा है। जबकि स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि नियमों व कानूनों का पालन करने की सीख वे बच्चों को दें।

नियमों की करते हैं अवहेलना
नाबालिग वाहन चालक केवल वाहन चलाकर ही यातायात नियमों को नहीं तोड़ रहे हैं, बल्कि वाहन चलाते समय भी वे नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। बिना हेलमेट के बाइक चलाना, तीन सवारियों को बैठाकर बाइक चलाना, भीड़ भरे रास्तों व सड़कों पर भी तेज गति से वाहन चलाना उनका शगल बन चुका है। जिससे हमेशा हादसों का डर बना रहता है।

हो चुकी हैं घटनाएं
18 जुलाई को एक स्कूली छात्र अपने मोटरसाइकिल चलाते हुए घर की ओर जा रहा था। अचानक पीछे से आ रही राधावल्लभ बस की ठोकर लगी और वह उचक कर जा गिरा जिस पर छात्र की मौके पर ही मौत हो गई गनीमत रही की दूसरा छात्र भी उसकी चपेट में नही आया वरना उसकी भी जान जा सकती थी। इससे पहले भी कई हादसे जवा की सड़कों पर हो चुके है।

गढ़ी रोड पर सबसे अधिक खतरा
गढ़ी रोड पर सबसे ज्यादा विद्यालय है जिस कारण इस रोड़ में अधिक भीड़ रहती है सड़क संकरी और कीचड़ युक्त,गड्ढे युक्त होने के कारण यहां वाहनों को तेज गति से नही चलाया जा सकता। जिससे यहां हादसों का सबसे अधिक डर बना रहता है।

बिगड़ती है व्यवस्था
नाबालिग कभी बेतरतीब ढंग से तो कभी तेज गति से वाहन चालते देखे जा सकते हैं। इन कम उम्र के बच्चों को तेज रफ्तार में वाहन चलाने से न तो पुलिस रोकती है और न ही परिजन। इस गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण न केवल आवागम अवरुद्ध हो रहा है, बल्कि सड़क हादसों का डर भी बना रहता है।

ओवर लोडिंग फिर जारी
स्कूली बच्चों को ढोने वाले ऑटो, मैजिक व अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठना का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। स्कूल खुलते ही सड़कों पर ऑटो व मैजिक व लटके बच्चे दिखने शुरू हो गए हैं।

थाना प्रभारी विहीन जवा थाना निष्क्रिय हुई जवा पुलिस
आपको बता दें कि जवा थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ठाकुर के जाने के बाद जवा थाना, थाना प्रभारी विहीन है केवल वैसाखी के बल पर चल रहा है जिस कारण जवा पुलिस का रवैया बदल गया है ।पुलिस अपने वाहन चेकिंग अभियान में खरा नही उतर पाई अतः कहा जाए तो पुलिस निराश हो चुकी है अगर ऐसा ही रहा तो आये दिन ऐसी घटनाएं आम बात हो जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com