वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने जा रहे हबीबगंज में 5 घंटे प्लेटफार्म पर पड़ा रहा बुजुर्ग का लावारिस शव...देखें वीडियो
भोपाल : हबीबगंज रेलवे स्टेशन में बीती रात जीआरपी और रेलवे अधिकारियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म में बीती रात एक भिखारी की मौत हो गई। मौत के 5 घंटे बाद तक भिखारी की लाश प्लेटफार्म के किनारे पड़ी रही। रात में वहां से निकलने वाले यात्रियों ने जीआरपी और हबीबगंज रेलवे के अधिकारियों को सूचना दे दी थी, लेकिन आरपीएफ, रेलवे और जीआरपी के अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली। इधर जीआरपी के थाना प्रभारी का तर्क है कि पुलिस को सुबह सात बजे सूचना मिली थी कि अज्ञात भिखारी की लाश पड़ी है। मृतक की आयु 65 वर्ष आंकी जा रही है। वह पहले भी रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए दिखता था। जीआरपी ने मर्ग कायम कर उसका पोस्टमार्टम कराना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर पुलिस और रेलवे अधिकारियों के साथ हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों की आलोचना भी हुई है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com