-->

कांग्रेस पार्टी का ‘‘हिसाब दो-जवाब दो’’ जिला स्तरीय कार्यक्रम 02 सितम्बर से



राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता

रीवा : जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशफाक अहमद ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला-शहर एवं जिले की सभी ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा हिसाब दो-जवाब दो कार्यक्रम 02 सितम्बर 2018 से प्रारम्भ हो रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 15 वर्षों से कपोल काल्पनिक झूठे वादे कर के प्रदेश की जनका को भ्रमित व गुमराह कर रही है, प्रदेश की भाजपा सरकार हर नीतियों पर पूरी तरीके स नाकाबिल एवं नाकारा साबित हुई है, चाहे किसानों की समस्या हो या प्रदेश में बहू-बेटियों की सम्मान की रक्षा की बात हो या कानून व्यवस्था  की बात हो या शिक्षा की गुणवत्ता की बात है या स्वास्थ्य अमले की बात हो, अनुसूचित जाति/जनजाति के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार की बात हो। सरकार पूरी हर वादे पर विफल रही है, इन तमाम नाकामियों को लेकर जिला एवं शहर कांग्रेस पार्टी ने ब्लाॅक स्तरीय विधानसभावार यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार से ‘‘जवाब दो-हिसाब दो’’ के द्वारा आम जनमानस के बीच में जाकर मौजूदा सरकार से ‘‘जवाब दो-हिसाब दो मांगा जायेगा’’। इस कड़ी में रीवा जिले में कार्यक्रम निनम्नानुसार है:- दिनांक 02.09.2018 को मऊगंज विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत हनुमना में दिन 11 बजे, दिनांक 04.09.2018 को त्यौंथर विधानसभा अन्तर्गत चाकघाट में दिन 11 बजे, दिनांक 05.09.2018 को सेमरिया विधानसभा अन्तर्गत शाहपुर में दिन 11 बजे, दिनांक 06.09.2018 को विधानसभा क्षेत्र सिरमौर अन्तर्गत डभौरा में दिन 11 बजे, दिनांक 07.09.2018 को मनगवाॅ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत गढ़ में दिन 11 बजे, दिनांक 09.09.2018 को देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मनिकवार में दिन 11 बजे, दिनांक 10.09.2018 को रीवा विधानसभा शहर में दिन 11 बजे आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रभारी दीपक पाठक, जिला समन्वयक मनोज त्रिवेदी, जिला समन्वयक विधि सिंह एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष भगत शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह आदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिसाब दो-जवाब दो कार्यक्रम में शिरकत करेगें।  जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशफाक अहमद ने सभी जिले के ब्लाॅक अध्यक्षों एवं मण्डलम अध्यक्षों, सेक्टर अध्यक्षों से अपील की है कि सुनिश्चित कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com