-->

Breaking News

हो सकती है कैश की किल्लत बैंकों में होने वाली है लम्बी छुट्टी जानिए क्या है वजह



भोपाल : बैंक में जरूरी काम है तो जल्दी ही निपटा लें क्यूंकि सितम्बर की शुरुआत में आपके काम अटक सकते हैं, बैंकिंग लेनदेन के लिहाज से शुक्रवार और शनिवार का दिन अहम् है| अगर आपका बैंक का कोई काम हो तो इन्हीं दो दिनों में निपटा लें। क्यूंकि सितम्बर की माह की शुरुआत में बैंक के काम नहीं हो पाएंगे| शुरुआती 10 दिनों में से 6 दिन तो बैंक बंद ही रहेंगे। इतना ही नहीं इनमें से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे बैंक से संबंधित काम प्रभावित होगे।

दरअसल, सितंबर महीने की शुरूआत में 2 सितंबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 3 सितंबर को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। 4 और 5 सितंबर को पेंशन और अन्य मुद्दों को लेकर बैंक कर्मियों की हड़ताल है। इस वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। हड़ताल और छुट्टी के दौरान कैश की सप्लाई भी नहीं होगी, ऐसे में लोगों को परेशानी हो सकती है। आम लोगों के लिए इस दौरान एटीएम में भी कैश की कमी हो सकती है। 6 और 7 सितंबर को बैंकें खुलेंगी और काम होगा, लेकिन इसके अगले 2 दिन फिर बैंक में अवकाश रहेगा। यानि 8 को दूसरा शनिवार और 9 को रविवार की छुट्टी रहेगी। 

4 व 5 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक में हड़ताल रहेगी। कैश चेस्ट से लेकर टेक्निकल स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। इस कारण बैंकों के चेस्ट बंद रहेंगे। लगातार दो दिन बंद होने से बैंकों के पास कैश की कमी होगी।   जन्माष्टमी की छुट्टी के बाद 4 और 5 सितंबर को यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एंड एम्प्लॉइज एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल की घोषणा की गई है। इस हड़ताल के चलते बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ये हड़ताल पेंशन अपडेशन, पेंशन ओपनिंग सहित अन्य मांगों को लेकर बुलाई गई है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com