लोकायुक्त का छापा : इंदौर में पटवारी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी
इंदौर। सरकारी नौकरी में काली कमाई जुटाने वालों के खिलाफ प्रदेश में लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। बुधवार को नीमच और अशोकनगर में छापामार कार्रवाई के बाद गुरूवार को इंदौर में एक पटवारी के ठिकानों पर लोकायुक्त ने दबिश दी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त की टीम ने श्रीनगर कांकड़ क्षेत्र में पटवारी जाकिर हुसैन के घर दबिश दी। शहर में हुसैन के घर सहित 6 ठिकानों पर लोकायुक्त कार्रवाई कर रही है| छानबीन जारी है, जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं।
लोकायुक्त के अनुसार जाकिर हुसैन के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है। टीम सुबह एक साथ पटवारी के निवास सहित 6 ठिकानों पर पहुंची। श्रीनगर कांकड़ स्थित घर का दरवाजा पटवारी ने ही खोला। टीम ने परिचय दिया तो वे घबरा गए। टीम ने घर के सदस्यों को हॉल में बिठाकर टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम घर में दस्तावेजों के साथ कैश और ज्वेलरी की जांच कर रही है। टीम की कार्रवाई अभी जारी है, इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि पटवारी के घर क्या मिला। मिली जानकारी अनुसार टीम को घर से जमीन के दस्तावेज, कैश और ज्वेलरी मिली है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही संपत्ति का खुलासा हो पाएगा।
लोकायुक्त के अनुसार जाकिर हुसैन के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है। टीम सुबह एक साथ पटवारी के निवास सहित 6 ठिकानों पर पहुंची। श्रीनगर कांकड़ स्थित घर का दरवाजा पटवारी ने ही खोला। टीम ने परिचय दिया तो वे घबरा गए। टीम ने घर के सदस्यों को हॉल में बिठाकर टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम घर में दस्तावेजों के साथ कैश और ज्वेलरी की जांच कर रही है। टीम की कार्रवाई अभी जारी है, इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि पटवारी के घर क्या मिला। मिली जानकारी अनुसार टीम को घर से जमीन के दस्तावेज, कैश और ज्वेलरी मिली है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही संपत्ति का खुलासा हो पाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com