-->

Breaking News

अन्तर्राज्यीय सीमा चौकी पर आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग की बैठक



नीरज केशरवानी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता

अनूपपुर (वेंकटनगर) : आज वेंकटनगर पुलिस सहायता केन्द्र में छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश सीमावर्ती क्षेत्री पुलिस अधिकारी स्तर की बैठक सपन्न हुई। इस बैठक में में एडीशनल एसपी गौरेला छत्तीसगढ भारतेंदु द्विवेदी,जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ एवं एसडीओपी अशोक बेडेगावकर और थाना प्रभारी गौरेला आर. के.सोरी के मार्गदर्शन एवं पुलिस सहायता केंद्र वेंकटनगर मध्यप्रदेश के प्रभारी रवि कांत शर्मा नेतृत्व में अंतरराज्यीय सीमा को लेकर वेंकटनगर पुलिस सहायता केंद्र मध्यप्रदेश में दोनों राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक संपन्न  हुई।

जहाॅ इस बैठक में दोनों राज्यों की पुलिस की आपसी तालमेल के साथ से चुनाव संपन्न कराने एवं अपराधिक प्रवृति के लोगों एवं अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में होने वाले अपराधों की रोक थाम करने बात कही। वही वेंकटनगर पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी रविकांत शर्मा  ने कहा कि सीमा क्षेत्र पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है,हम अपने उच्च अधिकारियेां के निर्देशानुसार हर हाल में पूर्ण करेगेें। वही डीशनल एसपी गौरेला छत्तीसगढ भारतेंदु द्विवेदी ने कहा कि हम आपसी ताल मेल से आगमी दोनों राज्यों के विधान सभा चुनाव को लेकर हम सतत् संपर्क रहेगें, इसी को लेकर आज मध्यप्रदेश सीमा चौकी में स्थित पुलिस सहायता केन्द्र वेंकटनगर में अपने विभागीय अधिकारियेां के साथ पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी रविकांत शर्मा के साथ औपाचारिक बैठक की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com