राजकुमार पटेल ने साधा अजाक्स पर निशाना, अपनी सुविधा जब लगी खतरे में तो पिछड़ा वर्ग से दिखा रहे भाईचारा
भोपाल : आज जब SC/STवर्ग को अपनी सुविधाएं ख़तरे में नज़र आने लगी हैं, तब उनको पिछड़ावर्ग से भाईचारा दिखने लगा है। ये कहना है मंत्रालय कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पटेल का।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट बार कौंसिल का सर्वे बताता है कि SC/ST एट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज होने वाली 81%शिकायतें पिछड़े वर्ग के लोगों के विरूद्ध ही होतीं हैं।गांवों में पिछड़े वर्ग के लोग डरे,सहमें रहते हैं कि कोई SC/STवर्ग का व्यक्ति न मालूम कब किस बात को लेकर उनके खिलाफ SC/ST एक्ट में एफआईआर दर्ज करा देगा।मेरी खुद की नजर में कई ऐसे प्रकरण हैं जिनमें किसी SC/ST वर्ग के किसी व्यक्ति से पिछड़े वर्ग के किसी व्यक्ति का संपत्ति संबंधी या अन्य किसी विषय को लेकर विवाद हुआ और पिछड़े वर्ग के व्यक्ति के विरुद्ध SC/ST एक्ट के अंतर्गत शिकायत दर्ज करा दी गई, जबकि मामला SC/ST एक्ट का था ही नहीं।अगर SC/ST वर्ग के लोग सच्चे हृदय से पिछड़े वर्ग को अपना भाई मानते हैं तो केंद्र सरकार के समक्ष यह मांग क्यों नहीं रखते कि SC/ST एक्ट पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों के विरुद्ध लागू नहीं होगा-ऐसा संशोधन मौजूदा एक्ट में किया जाये।केवल अपना राजनैतिक हित साधने के लिए पिछड़े वर्गों को मोहरा बनाया जा रहा है और दुख इस बात का है कि पिछड़े वर्ग के कुछ नेता और संगठन इस षडयंत्र में SC/ST वर्ग का साथ दे रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com