-->

Breaking News

मऊगंज : कांग्रेस बसपा चुनावी मोड में,भाजपा अब भी पसोपेश में



मऊगंज : मऊगंज विधानसभा में हाई वोल्टेज मुकाबला होगा इसमे तो कोई दोहमत नही है। पर ये भी तय है कि अब मुकाबला चतुष्कोणीय होगा।सवर्ण आंदोलन ने जहाँ लक्छ्मण तिवारी को संजीवनी दी है वही बहुजन से मृगेंद्र सिंह के प्रत्याशी के रुप में घोषणा के बाद कांग्रेस के भी दांत खट्टे हो गए है। भाजपा अब भी उस चेहरे की तलाश में है जो साफ सुथरी छवि ओर युवाओ में जोश भरकर मऊगंज में भाजपा को पुनर्जीवित कर सके। विधानसभा की जातीय संरचना इस ओर इशारा करती है कि संभवत ब्राह्मण ही भाजपा का प्रत्याशी होगा ।युवाओ पर भी पार्टी भरोसा दिखा सकती है। सुखेन्द्र सिंह एवं मृगेंद्र सिंह दोनों का ही अपना जमीनी आधार है। भाजपा किसी नए युवा ऊर्जावान व्यक्ति पर अपना भरोसा दिखा सकती है, पर ऐसा व्यक्ति जो सभी को साथ लेकर चलने का माद्दा रखता है।


इतिहास पर नजर डाली जाए तो मऊगंज ने हमेशा आप्रत्याषित परिणाम दिए है और यही मऊगंज के पिछड़े पन का आधार है।स्थानीय व्यक्तियों पर भाजपा का भरोसा न दिखाना भी मऊगंज विजय की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है। इस बार के सर्वेक्षण ने तो पार्टी को स्थानीय उम्मीदवार के लिए आगाह किया है। अगर पार्टी सर्वे को आधार बनाती है तो कई दिग्गज धूल खाते नजर आएंगे ।

भाजपा में भी टिकिट को लेकर काफी उठापटक देखने को मिल रही है । सवर्ण आंदोलन से भी भारी रोष है।इस बीच भाजपा की बात की जाए तो अखंड प्रताप सिंह, अंजू मिश्रा, पंकज पांडेय,सत्यमनी पांडेय,शैलेन्द्र सिंह दुबे,संतोष सिंह सिसोदिया, प्रदीप पटेल अपने अपने लिए प्रयासरत नजर आ रहे है ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com