शंख हो सकता है सपाक्स का चुनाव चिन्ह, 30 सितंबर को हो सकता है शंखनाद
सपाक्स चलाएगी राजनीति में स्वच्छता अभियान
शंख चुनाव चिन्ह से शंखनाद की तैयारी, 30 सितंबर तक बुलाए आवेदन
भोपाल : सपाक्स गांधी जयंती से राजनीति में स्वच्छता के लिए अभियान शुरु करेगी। इस अभियान के तहत गांधीजी की प्रतिमा और तस्वीर पर माल्यार्पण कर राजनीतिक से गंदगी दूर कर समाज के विभिन्न वर्गों में भेदभाव दूर करने का आह्वान किया जाएगा। सपाक्स समाज के सचिव हरिओम गुप्ता ने सभी 51 जिलों में सपाक्स की सीट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से नाम मांगे है। उनका कहना है कि जो भी उम्मीदवार टिकिट चाहते है उन्हे अपने आवेदन के साथ सपाक्स की जिला कार्यकारिणी की अनुशंसा भी देना होगा। जिला पदाधिकारियों के अनुमोदन के बाद ही उनके आवेदन मान्य किए जाएंगे।
इधर पार्टी के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी का कहना है कि दो अक्टूबर से प्रदेश भर में सपाक्स के पार्टी कार्यालय शुरू किए जाएंगे। दो अक्टूबर को सपाक्स राजनीति में स्वच्छता लाने अभियान शुरू करेगी। गांधीजी की प्रतिमा और तस्वीर पर माल्यार्पण कर अभियान की शुुरुआत की जाएगी। इसमें राजनीति से गंदगी दूर करने, भेदभाव की नीति खत्म कर संघर्ष का आव्हान किया जाएगा। सपाक्स के बारे में, सपाक्स की नीतियों के बारे में आम लोगों को बताया जाएगा। जातिगत आधार पर आरक्षण के स्थान पर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, एट्रोसिटी एक्ट सुप्रीम कोर्ट की मंशा के अनुरुप लागू करने, पदोन्नति में आरक्षण और अन्य मुद्दों पर लोगों से बात की जाएगी।
सपाक्स ने राजनीतिक दल के रुप में मान्यता प्राप्त करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को आवेदन दिया है। पार्टी ने अपना चुनाव चिन्ह और झंडे के लिए तीन-तीन विकल्प दिए है। पार्टी चाहती है कि शंख चुनाव चिन्ह उसे मिल जाए ताकि शंख से चुनावी शंखनाद किया जा सके। इसके अलावा ट्रेक्टर और एक अन्य चुनाव चिन्ह भी मांगा गया है।
1 comment
ओके पर चुनाव हम भी लड़ेंगे
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com