-->

Breaking News

SC/ST एक्ट के विरोध में अखिल भारतीय छत्रिय महासभा ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन



भोपाल। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग एवं एससी-एसटी अध्यादेश के खिलाफ शनिवार को मॉ दुर्गा शिव मंदिर परिसर, प्रगति पेट्रोल पंप के सामने से पदयात्रा निकाली। महासभा की जिलाध्यक्ष राखी परमार ने बताया कि पिछले दो महीने से महासभा ने आरक्षण के विरोध में भोपाल के प्रमुख चौराहों, गली- मौहल्लों, मंदिर, स्कूल, कॉलेजों के बाहर आरक्षण समाप्त करने को लेकर आम लोगों से हस्ताक्षर कराये थे। जिलाध्यक्ष राखी परमार और बंटी सिंह परिहार के नेतृत्व में आरक्षण के विरोध में राष्ट्रपति के नाम 2 लाख हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम आरसी सचांग कौ सौंपा। पदाधिकारियों ने एसडीएम से ज्ञापन को महामहिम राष्ट्रपति तक शीघ्र पहुंचाने की मांग की। जिलाध्यक्ष बंटी सिंह परिहार ने बताया कि जब तक आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू नही किया जाता तब तक उनका शांतिपूर्ण आंदोलन लगातार जारी रहेगा। ये हुए शामिल पंडित धर्मेन्द्र शर्मा अध्यक्ष ब्रह्म समागम सवर्ण जनकल्याण संगठन, किरण सुरेन्द्र सिंह राठौड प्रदेश प्रवक्ता करणी सेना, बंटी सिंह परिहार, दीपसिंह सोनगिरा कार्यकारी अध्यक्ष अभा क्षत्रिय महासभा, आरती सिंह चौहान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, सुनील तोमर प्रदेश संगठन मंभी, यशवंत सिंह, मधुसिंह चौहान संपादिका राजकुल पत्रिका, सुगंध सिंह तोमर कोषाध्यक्ष, प्रमोद परमार, समरजीत सिंह भदौरिया जिला कार्यकारी अध्यक्ष, रेखा परमार जिला उपाध्यक्ष, मीनाक्षी सिंह, प्रतिभा सिंह परिहार जिला प्रवक्ता रमा तोमर, मनोरमा सिंह, आशा सिंह संगठन मंत्री, कैलाश राठौर, निम्मी पवार, ओमवीर सिंह भदौरिया, नरेश सिंह तोमर, राजेन्द्र सिंह तोमर, विजय सिंह भदौरिया, राजेश सिंह भदौरिया, अनुराग सिंह राठौर, राघवेन्द्र सिंह चौहान, कुलदीप सिंह चौहान एवं ब्रह्मण, पाटीदार, क्षत्रिय समाज, सहित बडी संख्या में सवर्ण समाज के पदाधिकारी शामिल हुए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com