MP में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचीं पेट्रोल और डीजल की कीमतें
भोपाल। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार को एक बार फिर तेल के दामों में इजाफा किया गया। जिससे तेल के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। देश के अन्य राज्यों के मुकाबले एमपी की जनता को सबसे ज्यादा मार झेलना पड़ रही है। यहां वैट के कारण बढ़ी कीमतों में काफी अंतर है। राजधानी भोपाल में रविवार को पेट्रोल 86.34 और डीजल 77.67 प्रति लीटर मिलेगा। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 80.50 प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि डीजल अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर 72.51 प्रति लीटर पहुंच गया है।
तेल की बढ़ती कीमतों के पीछे केंद्र सरकार कच्चे तेल की बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय कीमतों को कारण मान रही है। जानकारों का मानना है कि आने वाले वक्त में भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और आसमान छूने वाली हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के पीछे रुपया एक बड़ा कारण है। रुपये में गिरावट के चलते ही तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं। दरअसल, कंपनियां डॉलर में तेल का भुगतान करती हैं, जिसकी वजह उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है।
एमपी में वैट नहीं होगा कम
प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर अफसोस जता चुके हैं। वैट घटाने पर उन्होंंने कहा था कि फिलहाल एमपी में वैट घटाने का कोई विचार नहीं है। अगर केंद्र सरकार पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लेकर आती है तो हम भी इसको जीएसटी में लाने के लिए तैयार हैं। लेकिन वैट हटाने या फिर कम करने पर कोई विचार नहीं है।
तेल की बढ़ती कीमतों के पीछे केंद्र सरकार कच्चे तेल की बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय कीमतों को कारण मान रही है। जानकारों का मानना है कि आने वाले वक्त में भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और आसमान छूने वाली हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के पीछे रुपया एक बड़ा कारण है। रुपये में गिरावट के चलते ही तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं। दरअसल, कंपनियां डॉलर में तेल का भुगतान करती हैं, जिसकी वजह उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है।
एमपी में वैट नहीं होगा कम
प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर अफसोस जता चुके हैं। वैट घटाने पर उन्होंंने कहा था कि फिलहाल एमपी में वैट घटाने का कोई विचार नहीं है। अगर केंद्र सरकार पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लेकर आती है तो हम भी इसको जीएसटी में लाने के लिए तैयार हैं। लेकिन वैट हटाने या फिर कम करने पर कोई विचार नहीं है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com