संदिग्ध अवस्था में युवक का मिला शव, पुलिस जुटी जांच में
संदिग्ध अवस्था में युवक का मिला शव, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। प्रदीप मिश्रा-8770089979
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 28 अक्टूबर नगर के वार्ड क्रमांक 8 स्थित उत्कृष्ट बालक छात्रावास के पीछे मुक्तिधाम में रविवार की सुबह 23 वर्षीय युवक भारत सिंह उर्फ गुड्डा पिता चंद्रकेश्वर सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में देखे जाने की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय सहित पुलिस बल एवं फॉरेंसिक जांच टीम ने घटना स्थल पहुंचकर शव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मृतक के सर पर गंभीर चोट एवं उसके मुंह के अंदर फोम मे टुकडे मिले। इसके साथ ही घटना स्थल पर शव को लगभग 150 फीट घसीटने के निशान पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के जांच अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि मृतक शराब पिया हुआ था। जिस पर संभागवना जताई जा रही है कि वे अपने अन्य साथियों के साथ रात में शराब पी रहा था तथा शराब के नशे में उसके ही साथियों ने युवक की हत्या को अंजाम दिया होगा। वहीं कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया कि अज्ञात हत्यारों द्वारा किसी धारदार हथियार से उसके उसके सर पर वार करने के साथ ही पत्थर से भी वार किया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com