पूर्व मंत्री एवं बीजेपी कद्दावर नेता सरताज सिंह कांग्रेस में शामिल, होशंगाबाद से लड़ेंगे चुनाव
होशंगाबाद : मध्यप्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तीसरी सूची जारी होते ही पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे हैं। आलाकमान ने बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट से नवाजा है। लेकिन कुछ दिग्गजों को मायूस भी किया है। अब यही दिग्गज सवाल उठाने लगे हैं और पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। टिकट ना मिलने से नाराज पूर्व मंत्री सरताज सिंह ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
पूर्व मंत्री सरताज सिंह आज होशंगाबाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि आज मेरा कांग्रेस में पहला दिन है। भाजपा के संगठन मंत्री सरताज को मनाने उनके घर पहुंचे थे लेकिन उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
सरताज सिंह सिवनी मालवा में कार्यकर्ताओं के बीच फूट-फूटकर रोए। भाजपा की तीसरी सूची में भी अपना नाम न देखकर सरताज के आंसू निकल पड़े और वह रो पड़े। उन्होंने कहा कि मैं घर में बैठकर घुट घुट कर रोने वालों में से नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं लड़ूंगा तो मैदान में और मरुंगा तो मैदान ए जंग में।
कांग्रेस की तरफ से सरताज सिंह के लिए नामांकन फॉर्म खऱीद लिया गया है। पहले वह कह रहे थे कि टिकट न मिलने पर मैं निर्दलीय लड़ूंगा लेकिन वह कांग्रेस में शामिल हो गए। होशंगाबाद से कांग्रेस ने उनका नाम भी अपनी पांचवी सूची में जारी किया है। सरताज सिंह भाजपा के पुराने नेताओं में से एक हैं और जनसंघ के समय से ही पार्टी से जुड़े रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com