मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : PM मोदी 5 दिन में करेंगे 10 रैलियां, 16 को होगी पहली रैली
भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी अखाड़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उतरने वाले हैं। पीएम मोदी 16 नवंबर को मध्यप्रदेश से चुनावी शंखनाद करने आ रहे हैं।बताया जा रहा है कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उस तरह से व्यापक पैमाने पर चुनाव प्रचार नहीं करेंगे जिस तरह से उन्होंने गुजरात में किया था। गुजरात में पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने 30 रैलियों को संबोधित किया था। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।
खास बात ये है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी प्रचार करने तो आए थे, लेकिन तब वे प्रधानमंत्री नहीं थे। मोदी यहां लोगों को पार्टी के पक्ष में करने की कोशिश करेंगे, हालांकि इस बार ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं होगा। चुंकी प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ लोगों में भारी नाराजगी है, जो कि बीते दिनों देखी जा चुकी है। मोदी के सामने एट्रोसिटी एक्ट और पदोन्नति में आरक्षण बड़ा मुद्दा होगा।अब देखना यह होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सब चुनौतियों से कैसे पार्टी को निजात दिलाते हैं और शिवराज को चौथी बार सरकार बनाने में कामयाब बनाते है।
मोदी इस दिन शहडोल और ग्वालियर में एक साथ दो सभाएं लेंगे। पांच दिन में मोदी 10 सभाएं करेंगे। प्रचार थमने के ठीक पहले तक प्रधानमंत्री 150 से 200 विधानसभाओं तक पहुंचना चाहते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 14 नवंबर के बाद तेजी से मध्यप्रदेश में सक्रिय होंगे। वे सात दिन में 28 लोकसभा तक जाएंगे।
कहां और कब होंगी मोदी की सभाएं
16 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर और शहडोल में सभा करेंगे।
18 नवंबर को छिंदवाड़ा और इंदौर में सभा करेंगे।
20 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ और रीवा में सभा करेंगे।
23 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में सभा करेंगे।
25 को विदिशा और जबलपुर में सभाएं करेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com