सपाक्स पार्टी के प्रत्याशी का गायब हुआ बी फार्म, भरा निर्दलीय पर्चा
रायसेन : शुक्रवार को नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम दिन बरेली में उदयपुरा विधानसभा के लिए कुल 13 फॉर्म जमा हुए। जबकि 14 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदे थे। वहीं घटनाक्रम के तहत सपाक्स प्रत्याशी के बी फॉर्म गायब हो जाने के चलते उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन जमा करना पड़ा। सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण समाज पार्टी यानी सपाक्स पार्टी के प्रत्याशी माने जा रहे बरेली तहसील के ग्राम भौड़िया निवासी कल्याण सिंह चौधरी ने निर्दलीय नामांकन पर्चा दाखिल किया।
जानकारी के मुताबिक उनका बी फॉर्म रातों-रात गायब हो गया। उनके एक रिश्तेदार ने बी फॉर्म जो कि सपाक्स पार्टी से मिला था उसे गायब कर दिया। इसके बाद उस व्यक्ति से कल्याण सिंह चौधरी लगातार संपर्क करने का प्रयास करते रहे लेकिन उससे बात नहीं हो पाई। ऐसी स्थिति में नामांकन जमा करने के लिए उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करना पड़ा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com