-->

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना हेतु विशेष शिविर का आयोजन 28 दिसंबर से 01 जनवरी तक

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना हेतु विशेष शिविर का आयोजन 28 दिसंबर से 01 जनवरी तक

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर श्री उईके ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजनान्तर्गत ऋण प्रकरण तैयार कराने हेतु विकास खण्ड स्तर जनपद पंचायत में शिविर आयोजित किये जायेगे जनपद पंचायत कोतमा में 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 4 बजें तक, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ में 29 दिसंबर को 12 बजे से 4 बजें तक, जनपद पंचायत जैतहरी में 31 दिसंबर को 12 बजें से 4 बजें तक एवं जनपद पंचायत अनूपपुर में 01 जनवरी को 12 बज से 04 बजें तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर में आयोजित किया जाना है। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजनन्तर्गत आवेदक को कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, किसान पुत्र/पुत्री अथवा उनके माता पिता या स्वयं के पास कृषि भूमि हो एवं आयकर दाता न हो। आय की कोई बंधन नहीं है परन्तु आवेदक आयकर दाता न हो। परियोजना रिपोर्ट संलग्न करना आवश्यक है।  आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, फोटो, संलग्न करना आवश्यक होगा। समस्त दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर ऋण प्रकरण तैयार करावें। विस्तृत जानकारी के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अनूपपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com