-->

नूतन वर्ष में नई ऊर्जा के साथ काम करें- कलेक्टर

नूतन वर्ष में नई ऊर्जा के साथ काम करें- कलेक्टर

शहडोल / प्रदीप मिश्रा -8770089979



कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने शहडोल जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएॅ प्रेषित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी नूतन वर्ष में नई ऊर्जा के साथ काम करंे और शहडोल जिलें के विकास में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि हर व्यक्ति में सामर्थ और ऊर्जा होती है, व्यक्ति चाहे तो विकास के माध्यम से समाज में परिवर्तन ला सकता है। सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी सामर्थ और शक्ति को समझें और नये वर्ष में विकास और प्रगति का संकल्प लेकर कार्य करें। उन्होनें कहा कि निरन्तर प्रयास करने से शहडोल जिले में काफी परिवर्तन हुआ है और विकास के क्षेत्र में परिवर्तन करने की बहुत गुन्जाईष है। उन्होनें कहा है कि सभी अधिकारी कर्मचारी यह विचार करें कि कार्य करने में उनसे कहां गलती हुई है और उनमें क्या कमी है, और कमियों में कैसे सुधार कर विकास कार्यों को नई दिषा दी जा सकती है। कलेक्टर ने कहा कि हर क्षण हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता है, सभी में सीखने का जज्बा होना चाहिये तथा आगे बढ़ने के लिये सदैव प्रयत्नषील रहना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी विकास कार्यों में नवाचार करें। कार्यालयों में वर्क कल्चर लायें, कार्यालय के कार्यों में कैसे सुधार लायें, इस पर विचार कर विकास को नये आयाम दें। उन्होनें कहा कि सभी कार्यालयों में स्वच्छता आवष्यक है, कार्यालय को अपने घर के समान समझें, कार्यालय को स्वच्छ रखकर सभी अधिकारी कर्मचारी नैतिक मूल्यों के साथ काम करें। कलेक्टर ने उक्त बात आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनायें भी दी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री रमेष सिंह ने कहा कि नव वर्ष में सभी अधिकारी कर्मचारी नई ऊर्जा और नये विचारों के साथ कार्य करेगें, विकास को नये आयाम देगें, इसका संकल्प लेते है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अषोक ओहरी, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेष अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com