-->

Breaking News

हर किसान का दर्द हमारा दर्द है, सभी के चेहरों में मुस्कान लाने के लिए सदा रहेंगे तत्पर- विधायक पुष्पराजगढ़ पुष्पराजगढ़ में कृषकों को वितरित किए गए किसान सम्मान पत्र

हर किसान का दर्द हमारा दर्द है, सभी के चेहरों में मुस्कान लाने के लिए सदा रहेंगे तत्पर- विधायक पुष्पराजगढ़ 

पुष्पराजगढ़ में कृषकों को वितरित किए गए किसान सम्मान पत्र

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
खेल परिसर राजेंद्रग्राम में आयोजित जय किंसान फसल ऋण माफी योजना के हितग्राहियों के किसान सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक पुष्पराजगढ़ फुँदेलालसिंह मार्को ने कहाहर एक किसान की पीड़ा हमारी पीड़ा है और इस दर्द को दूर कर हर किसान के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए हम सदैव लगे रहेंगे। विधायक ने कहा किसानो की मेहनत का उन्हें उचित दाम प्राप्त हो परेशानियों में उन्हें कहीं भटकना न पड़े इसलिए शासन सदैव किसान भाइयों के साथ हैं। उन्होंने कहा आधुनिक तकनिकी के प्रयोग के लिए संसाधन आवश्यक हैं शासन की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से ये संसाधन कृषक भाइयों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उचित दाम में बिजली की उपलब्धतता, समय से खाद बीज का प्रदाय, उत्पादित फसल के विक्रय की सुगम एवं सहज व्यवस्था हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। किसी भी कृषक को असुविधा नही होने दी जाएगी। इस दौरान विधायक फुँदेलाल सिंह मार्कों ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के हितग्राहियों को मंच से किसान सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कोलिया टोला की ममता बाई जिनका 51527 रुपए कृषि ऋण, दोलिया के भगवान सिंह जिनका 40562 रुपए कि कृषि ऋण माफ हुआ है या बसंतपुर के मानिक सिंह हों जिनका 30226 रुपए का कृषि ऋण योजनांतर्गत माफ हुआ है। सभी ने एक स्वर में शासन द्वारा किसानो के लाई इस योजना की भूरि भूरि सराहना की एवं मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद दिया। विधायक ने कहा शासन द्वारा हर वर्ग के उत्थान के लिए चाहे युवा हों या महिलाएँ, वृद्घ हों या ग्रामीण शहरी बेरोजगार हो या भूमिहीन लघु एवं सीमांत कृषक सभी को विकास की मुख्यधारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपने कहा ये प्रयास सतत रूप से चलते रहेंगे   उल्लेखनीय है कि पुष्पराजगढ़ के 3524 कृषकों के 7 करोड़ 34 लाख के कृषि ऋण को जय किसान ऋण माफी योजनांतर्गत स्वीकृति मिल चुकी है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा अतिथियों के माध्यम से मच्छरदानी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ संतोष पांडेय, एवं विशिष्ट अतिथि सदस्य जिला पंचायत अनूपपुर राम सिंह मार्कों ने की। कार्यक्रम में कृषि स्थायी समिति के सभापति सुदामा सिंह सिंग्राम समेत अन्य जनप्रतिनिधि, सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग श्री डीएस राव, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या कृषक बंधु उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com