-->

Breaking News

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल जिला इकाई ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन थाना प्रभारी गोहपारू गोपाल सिंह को हटाने की मांग

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल जिला इकाई ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
थाना प्रभारी गोहपारू गोपाल सिंह को हटाने की मांग

शहडोल। प्रदीप मिश्रा - 8770089979

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल जिला इकाई ने प्रभारी मंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी शहडोल के विरुद्ध गोहपारू थाना प्रभारी गोपाल सिंह द्वारा द्वेषपूर्ण ढंग से आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है जो मनगढ़ंत एवं झूठी शिकायत पर आधारित है। अनिल द्विवेदी पिछले 34 वर्षों से शहडोल जिले में पत्रकारिता के व्यवसाय में हैं और उनके विरुद्ध आज तक एफआईआर तो क्या शिकायत तक कभी दर्ज नहीं हुई है। जयसिंहनगर एवं गोहपारू जनपद पंचायतों में खन्नौधी के कतिपय व्यवसायियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में फर्जी बिल लगाकर भुगतान प्राप्त किए जाने संबंधी जानकारी शासकीय पंच परमेश्वर पोर्टल से मिलने पर अनिल द्विवेदी द्वारा अपने समाचार पत्र तथा अन्य पत्रकारों द्वारा अपने समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किए गए हैं। पोर्टल में ऐसे ही एक व्यवसाई जयशंकर गुप्ता की फर्म शुभम फोटोकापी खन्नौधी के 91 बिल मिलने पर समाचार एवं फोटोग्राफ्स संकलन के उद्देश्य से उन्होंने शुभम फोटोकापी के फोटो अपने मोबाइल में खींची। इसी दौरान जयशंकर गुप्ता ने पत्रकार को फोटो खींचते देखकर अपनी दुकान की इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन दुकान के ग्लास में मार कर ग्लास तोड़ दिया और गोहपारू थाने जा कर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी। थाना प्रभारी ने उपरोक्त शिकायत की जांच कराए बिना एफआईआर दर्ज कर दिया। साथ ही इस मामले की जानकारी किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नही दिया और अपनी मनमानी कार्य शैली का परिचय दिया है। इसके अलावा गोहपारू थाना प्रभारी द्वारा मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग से पत्रकारों के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया है। थाना प्रभारी को तत्काल शहडोल से बाहर स्थानांतरित नही किया गया तो कोई भी पत्रकार निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से पत्रकारिता नहीं कर सकता। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शहडोल जिला इकाई ने प्रभारी मंत्री ओंकार सिंह मरकाम से थाना प्रभारी गोहपारू को हटाते हुए झूठी शिकायत पर आधारित प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली, कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, संभागीय महासचिव संजीव निगम, शहडोल जिला इकाई अध्यक्ष राहुल सिंह राणा सहित महासचिव अनिल द्विवेदी, उपाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, शुभम तिवारी, नगर अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, प्रचार सचिव चंदन वर्मा, संयोजक युवा प्रकोष्ठ राहुल मिश्रा, सचिव सोनू खान, सादिक खान, संयुक्त सचिव शैलेश तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, विश्वास हलवाई, अमरदीप श्रीवास्तव, अजय शर्मा, अजय पाल, संदीप सिंह बघेल, एवं वरिस्ठ पत्रकार साथी अखिलेश पांडे, त्रिलोकीनाथ गर्ग, अमरेंद्र श्रीवास्तव, श्याम बिहारी श्रीवास्तव, विनय केवट, शक्ति सिंह चंदेल, जुबेर खान, विष्णु कांत मिश्रा, अनिल तिवारी, विशाल खंडेलवाल, कृष्णा तिवारी, सुनील जायसवाल, राजीव सिंह, आदित्य सिंह, जितेंद्र विश्वकर्मा, करुण सोंधिया, रियाजुल हक अल्वी, साजिद खान सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com