-->

Breaking News

ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ उठाकर जल संरक्षित करने में योगदान दें किसान आईजीएनटीयू के केवीके के तत्वावधान में लपटी में कार्यक्रम और कलस्टर प्रदर्शन

ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ उठाकर
जल संरक्षित करने में योगदान दें किसान
आईजीएनटीयू के केवीके के तत्वावधान में लपटी में कार्यक्रम और कलस्टर प्रदर्शन

अनूपपुर / अमरकटंक  / प्रदीप मिश्रा - 87770089979

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों ने पुष्पराजगढ़ के लपटी में कृषक सेमीनार आयोजित कर किसानों को ड्रिप सिंचाई पद्धति के लाभों की जानकारी प्रदान की। किसानों का आह्वान किया गया कि वे बूंद-बूंद पानी का संरक्षण कर खेती के साथ पर्यावरण के संरक्षण में भी अहम योगदान दें। केवीके के प्रमुख डॉ. एस.के. पांडेय ने किसानों को जल संरक्षण उपयोगी तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि यदि किसान ड्रिप सिंचाई का सही प्रयोग करें  तो इससे न सिर्फ जल सरंक्षण में मदद मिल सकती है बल्कि खेती से उत्पादन को बढ़ाया भी जा सकता है। इस पद्धति की मदद से खेती में सिर्फ आवश्यक पानी ही पौधों को प्रदान किया जाता है। वैज्ञानिक (कृषि प्रसार) संदीप चैहान ने किसानों को सूक्ष्म सिंचाई पद्धति स्प्रिंकलर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने किसानों से कहा है कि वे बहाव विधि का प्रयोग कम करके स्प्रिंकलर और ड्रिप विधि का प्रयोग करें। कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को केवीके के निर्देशन में कलस्टर प्रदर्शन के अंतर्गत मटर की खेती के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इसमें प्रमुख रूप से किसान कमल सिंह ने सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन की मदद से कतार में बुवाई के बारे में लाभ को बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com