डॉ शिवम मिश्रा आत्महत्या कांड में नया खुलासा, एक तरफ स्टाप नर्स की पढ़ाई तो दूसरी तरफ नौकरी
सीधी। चुरहट मे पदस्थ चिकित्सक की आत्महत्या के बाद सुर्खियो मे आई स्टाप नर्स अंचना मस्कोले के मामले मे नया मामला सामने आया है। जहां वे एक साथ नर्सेस की ट्रेनिंग कर रही हैं तो दूसरी तरफ वे स्टाप नर्स की नौकरी भी कर रही है, वही दोहरा लाभ भी उठाया जा रहा है। जहां एक तरफ वे चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे स्टाप नर्स के रूप मे पदस्थ होकर वेतन उठा रही है वहीं भोपाल मे स्टाप नर्स की ट्रेनिंग के दौरान वे छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ उठा रही हैं अब सवाल यह होता है कि सीधी से करीब ५०० किमी की दूरी से एक साथ दो नियमित पद पर कैसे कार्य कर सकती हैं।एजुकेसन पोर्टल मे दर्ज जानकारी के अनुसार स्टाप नर्स अंजना मास्कोले २०१७-१८ मे भोपाल एक निजी कालेज साम कालेज आफ नर्सिंग भोपाल मे प्रवेश ली है। जो वर्तमान मे द्वितीय वर्ष मे पदस्थ है। प्रथम वर्ष मे स्टाप नर्स के द्वारा छात्रवृत्ति के रूप मे २९ हजार २४० रूपए भी प्राप्त कर चुकी है, वहीं इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट से वे प्रत्येक मांह स्टाप नर्स के रूप मे वेतन भी उठा रही है। जबकि किसी भी संस्था मे प्रवेश लेने के बाद परीक्षा मे शामिल होने के लिए ७५ प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है। बताया गया कि अंजना मास्कोले के द्वारा साम कालेज आफ नर्सिंग भोपाल मे बीएससी नर्सिग प्रथम वर्ष १५ अगस्त २०१७ मे प्रवेश ली थी, जबकि इससे पूर्व से ही वे चुरहट मे स्टाप नर्स के रूप मे कार्यरत है। बताते चलें कि स्टाप नर्स अंजना के द्वारा चुरहट मे पदस्थ डॉ. शिवम मिश्रा पर जातिगत भेदभाव व टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए चुरहट थाना मे शिकायत की थी, जिस पर चुरहट थाना प्रभारी के द्वारा डॉ. शिवम मिश्रा पर एसएसी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीवद्ध किया गया था, जिस पर चिकित्सक के द्वारा अपने शासकीय आवास पर गले मे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था। जिस पर सपाक्स संगठन के द्वारा लगातार आंदोलन, कैंडल मार्च सहित अन्य गतिविधि आयोजित कर आरोप लगाया जा रहा है कि स्टाप नर्स के द्वारा कूटरचित आरोप लगाकर मामला पंजीवद्ध कराया गया, जिसमें विभागीय अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध है, जिससे तंग आकर चिकित्सक के द्वारा आत्महत्या का रास्ता चुना गया है, इस मामले को लेकर स्टाप नर्स इन दिनों सुर्खियो मे बनी हुई है।
मेरे आने से पहले की है नियुक्ती-
स्टाप नर्स अंजना मस्कोले की नियुक्ती मेरे आने से पूर्व हुई थी, इस कारण मुझे जानकारी नहीं है कि वे पढाई भी कर रही है, ये बरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी होगी, उन्हीं के द्वारा नियुक्ती की गई थी।
डॉ. विपिन पांडेय
प्रभारी बीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट
Source : mpsandeshnews24.com
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com