-->

Breaking News

से 9 अप्रैल के बीच चलेगा राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कार्ययोजना पर हुई चर्चा

7 से 9 अप्रैल के बीच चलेगा राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कार्ययोजना पर हुई चर्चा

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979


कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अमले को दूरस्थ अंचलों, ऐसे स्थल जहाँ प्रवासी श्रमिक रहते हैं उस जगह को चिह्नांकित कर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान आपने सम्पूर्ण कार्ययोजना की समीक्षा की। आपने शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर अभियान को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान आपने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समेत अन्य विभागों को अपने मैदानी अमलों के माध्यम से अभियान के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में सहयोग देने एवं निगरानी रखने के निर्देश दिए अनूपपुर जिले के चारो विकासखंडो में 7 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में बताया कि 7 अप्रैल को जिले में 991 बूथो में पोलियो वैक्सिनेशन किया जाएगा।  अनूपपुर विकासखंड में 164, जैतहरी विकासखंड में 142, कोतमा विकासखंड में 267 एवं पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 396 बूथ स्थापित किए जाएँगे। इसके पश्चात 8 एवं 9 अप्रैल को घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के तहत अनूपपुर जिले के 0-5 वर्ष आयु वर्ग के 114063 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में अभियान के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन हेतु आवश्यक संसाधनों एवं वैक्सीन की उपलब्धता पर भी चर्चा की गयी। इस दौरान अपर कलेक्टर बी एल कोचले, समस्त एसडीएम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसबी चैधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com