मीजल्स रूबेला अभियान के अंतर्गत 95 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति दो लाख पांच हजार से अधिक बच्चों को लगी एम.आर. वैक्सीन
मीजल्स रूबेला अभियान के अंतर्गत 95 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति
दो लाख पांच हजार से अधिक बच्चों को लगी एम.आर. वैक्सीन
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
जिले भर में मीजल्स रूबेला अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में जिले के 1916 स्कूलों एवं 1149 आंगनबाडी केन्द्रों में दो लाख पांच हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण कर दिया गया है। खसरा और रूबेला रोग से बचाव के लिये एम.आर. टीका बहुत जरूरी है। खसरा वायरस से निमोनिया, दस्त सहित अन्य गंभीर जानलेवा बिमारियां हो सकती है। इसी तहर गर्भावस्था के दौरान रूबेला संक्रमण से बच्चों में अंधापन, बेहरापन, कमजोर दिमाक, जन्मजात दिल की बिमारी सहित अन्य बिमारी हो सकती है, लेकिन इस टीका के कारण इस तरह की बिमारी से बचा जा सकता है। इन दोनो बिमारियों से बचाव के लिये 09 माह से 15 साल के बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका लगाया जा रहा है। अनूपपुर जिले में जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में लक्ष्य के विरूद्ध 95 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिले में 1916 शासकीय/अशासकीय विद्यालयों एवं 1149 आंगनबाडी केन्द्रों में इस अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण किया जाना था। जिसमें अभी तक सत प्रतिशत विद्यालय एवं सत प्रतिशत आंगनबाडी केन्द्रों में टीकाकरण किया जा चुका है। तदाशय की जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.बी. चैधरी ने बताया कि 09 मार्च तक जिले में सतप्रतिशत एम.आर. टीकाकरण कर लिया जायेगा। उन्होंने समस्त जिले वासियों से इस अभियान के अंतर्गत अपने 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल/आंगनबाडी एवं समस्त शासकीय अस्पतालों में लगवाकर अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com