अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता गतिविधियां का आयोजन
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता गतिविधियां का आयोजन
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
राज्य शासन के निर्देशानुसार एंव माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश अनूपपुर डाॅ सुभाष कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस विभाग के समन्वय से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों, पास्को एक्ट, लैगिंक उत्पीडन के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के उद्देष्य से 08 मार्च अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजना किया किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के रूप में माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश डाॅ सुभाष कुमार जैन, बाल कल्याण समिति के सदस्य, किशोर न्याय के सदस्य, सामुदायिक नेतृत्व के मेंटर्स कक्षा 12वी एवं कक्षा 10 वी के मधावी विधार्थी शौर्यादल के सदस्य, अधिवक्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश अनूपपुर के द्वारा महिलाओ को अपने अधिकारों की जानकारी रखने, दहेज प्रथा, संपत्ति पर महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर लैकिंग उत्पीडन, बाल विवाह दत्तक ग्रहण, पोक्सो एक्ट, दिनांक 09 मार्च को नेशनल लोक अदालत के संबंध में लाभ उठाने हेतु जागरूक रहने की बात कही। कार्यक्रम का सफल मंच का संचालन अधिवक्ता हनुमान शरण तिवारी के द्वारा किया गया। 08 मार्च 2019 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत माननीय मुख्य अतिथि, कलेक्टर महोदय, एवं माननीय न्यायधीश राकेश कंनोडिया के हस्ताक्षर से किया गया, जिसमें अन्य अतिथियों ने भी हस्ताक्षर किया गया। परियोजना स्तर पर भी महिला जागरूकता के कार्यक्रम 07 से 12 मार्च तक आयोजित किये जा रहे है। हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रंखला के माध्यम से जागरूकता का कार्यक्रम किया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com