अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने सौपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन, सपाक्स समाज ने दिया समर्थन ।BHOPAL NEWS
भोपाल : अंतरराष्ट्रीय हिंदु परिषद द्वारा भोपाल कलेक्टर को हिंदु धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुँचाने वाले कृत के खिलाफ ज्ञापन सौपा जिसका की सपाक्स समाज ने भी समर्थन किया। नगर निगम द्वारा वर्तमान में राज भवन की बाउंड्री वाल पर कुछ कलाकृतिया भगवान के चित्र बनाये जा रहे हैं। जिसमें नगर निगम द्वारा हिंदु धर्म ग्रंथों एवं हिंदु देवी-देवताओं की भी कलाकृतियां बनाये जा रहे है। जिससे कि उन कलाकृतियों पर आवागमन के समय लोगों द्वारा गुटखा एवं पान खा कर थूका भी जा रहा है। रात के अंधेरे में कुछ सरारती तत्वों द्वारा उन धर्म ग्रंथों एवं भगवान के चित्रों पर पेशाब भी की जा रही हैं। जिससे कि हिंदु भावनाओं को ठेस पहुँच रही हैं।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदु परिषद के महासचिव राकेश प्रजापति के द्वारा कहा गया कि यदि दो दिन के अंदर कोई उचित कार्यवाही नहीं होती है तो अंतर्राष्ट्रीय हिंदु परिषद पूरे शहर में उग्र आंदोलन करेगा जिसका पूर्ण जिम्मेदार म.प्र. शासन प्रशासन होगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश प्रजापति महासचिव भोपाल अंतर्राष्ट्रीय हिंदु परिषद, मध्य भारत प्रांत कोषाध्यक्ष कृष्णा बुंदेला, राकेश अग्रवाल, अनिल यादव, राकेश अग्रवाल, प्रसंग परिहार उपाध्यक्ष सपाक्स समाज, भानु तोमर सचिव सपाक्स समाज, अभिषेक सोनी अध्यक्ष सपाक्स युवा संगठन, चेतन सिंह चंदेल प्रचारक सपाक्स युवा संगठन, प्रवीण तिवारी प्रान्तीय मीडिया प्रभारी सपाक्स युवा संगठन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com