-->

Breaking News

क्रिकेटर गौतम गंभीर BJP में हुए शामिल, यहाँ से लड़ सकते है लोकसभा चुनाव | NATIONAL NEWS



नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ले ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में गंभीर ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पार्टी उनको नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से टिकट दे सकती है. इसी सीट से मीनाक्षी लेखी मौजूदा सांसद हैं, जिनका टिकट काटकर गंभीर को चुनाव लड़ाया जा सकता है. दिल्ली में 12 मई को आम चुनाव है.

बीजेपी में शामिल होकर गंभीर ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित हूं. मैं प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा."

बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया था कि पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर राजनीति में कदम रखने और दिल्ली से चुनाव लड़ सकने को लेकर ‘गंभीर’ हैं. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के लिए हो रही बैठकों में गंभीर ने भाग लेना शुरू कर दिया. इसी साल मार्च में डिफेंस कॉलोनी में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तरह की एक बैठक में गंभीर ने हिस्सा लिया था.’


इस मौके पर अरुण जेटली ने कहा, ''पिछले कई दशकों से बीजेपी का काफी विस्तार हुआ है. देश के कई हिस्सों में जहां हम कमजोर थे वहां भी आज हम जीतने की स्थिति में हैं. हम कैडर बेस्ड MASS पार्टी हैं और देश की सबसे बड़ी पार्टी हैं. देश के ऐसे लोग जिन्होंने एक्सीलेंस प्राप्त किया है ऐसे लोगों को पार्टी में लाना हमारी पुरानी नीति रही है. गौतम गंभीर जो दिल्ली में पले-बढ़े हैं और क्रिकेट में सर्वोच्चता हासिल की है, आज ये बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसको बहुत ही महत्वपूर्ण आगमन मानता हूं.''  

गंभीर को लोकसभा चुनाव में टिकट देने को लेकर मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''पार्टी में व्यवस्था है यह सब तय करने की. इलेक्शन समिति तय करेगी. इनका (गौतम गंभीर) का पार्टी क्या प्रयोग करती है, वह पार्टी औपचारिक रूप से तय करेगी और हम आप को बता देंगे.''

37 साल के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत के लिए कुल 58 टेस्ट और 147 वनडे मैच खेले हैं. वह 2011 में आईसीसी विश्वकप जीतने वाली टीम को हिस्सा भी थे. गंभीर ने वर्ल्डकप के फाइनल में 97 रनों की दमदार पारी खेली थी. उन्होंने टेस्ट में 4154 और वनडे में 5238 रन बनाए हैं.

गंभीर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2016 में खेला था. वहीं, भारतीय टीम का यह खिलाड़ी साल 2013 में इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे मैच में नजर आया था. इसके अलावा साल दिसंबर 2012 में गंभीर ने इंटरनेशनल टी20 मैच अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com