-->

Breaking News

लोक साहित्य जीवन की गतिमयता का नाम है - उदय प्रकाष तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय शोध संगोष्ठी प्रारम्भ

लोक साहित्य जीवन की गतिमयता का नाम है - उदय प्रकाष

तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय शोध संगोष्ठी प्रारम्भ

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

यह आदिकाल से सतत प्रवाहित सरिता की भांति है उक्त आशय के विचार उदय प्रकाश ने दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर 6 मार्च को शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में अध्यक्ष की आंसदी से प्रकट किया। उन्होने आगे कहा कि जनजानतीय क्षेत्र में ऐसे आयोजन प्रेरणादायी एवं अत्यन्त उपयोगी है। मुख्य अतिथि के रूप प्रो. मुकेष तिवारी ने कहा कि लोक साहित्य में जागरण का बहुभाषिक संदर्भ अत्यंत समीचीन है जिसके लिए उन्होने संस्था प्रमुख को बधाई दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. आर.आर. सिंह समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर विषय विशेषज्ञ डाॅ. विनय पाठक पूर्व अध्यक्ष राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से प्रारंभ हुआ। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत गाया तथा अतिथियों का शाल-श्रीफल स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रयोजन पर डाॅ. परमानंद तिवारी प्राचार्य ने स्वागत भाषण के साथ प्रकाश डाला। संस्था के प्राध्यापक डाॅ.जे.के. संत ने आभार प्रकट किया ।

अंचलों से विद्वान हुए शामिल

दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में देष के विभिन्न अंचलों से विद्वान उपस्थित हुए जिनमें डाॅ. ब्रजेष सिंह छ.ग., डाॅ. कमलिनी पाणिग्रही कटक ओड़ीसा, डाॅ. उर्मिला खरपुसे गुना, डाॅ. श्याममोहन मिश्रा गुना, माधुरी गर्ग, रामसखा नामदेव, मनोज कुमार गर्ग, चिन्तामणि पाठक आदि उपस्थित रहे। वही शोध संगोष्ठी को सफल बनाने मे डाॅ. आर. एस. वाटे, डाॅ. पी.एस. मलैया ,मनीष नामदेव, डाॅ. दीपक अग्निहोत्री,,राजेष विष्वकर्मा,मो0 अनीष,संतोष सिंह,माया पारस, कमलभान,राजेष कवर, रामकृष्ण कवर, रामाश्रय भारिया, शेरसिंह, सुरेन्द्र प्रजापति, फरहा नाज, आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com