-->

Breaking News

पेय जल व्यवस्था रखें दुरुस्त नियमित रूप से मैदानी अमला करे भ्रमण लम्बित शिकायतों का करें संतुष्टिपूर्ण निराकरण - कलेक्टर

पेय जल व्यवस्था रखें दुरुस्त नियमित रूप से मैदानी अमला करे भ्रमण

लम्बित शिकायतों का करें संतुष्टिपूर्ण निराकरण - कलेक्टर

1 सप्ताह में परिलक्षित होना चाहिए सकारात्मक सुधार उदासीनता पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को नियमित रूप से संभावित जल प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखने एवं पेय जल व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए इस दौरान आपने अन्य विभाग के मैदानी अमलों को ऐसी शिकायतों अथवा समस्याओं के मिलने पर उसे तुरंत सम्बंधित विभाग को अग्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में चिह्नांकित विषयों की विस्तृत समीक्षा के दौरान आपने समस्त विषयों की वर्तमान स्थिति के सम्बंध में प्रतिवेदन, निराकरण योग्य मसलों का निराकरण एवं किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या अथवा अन्य विषयों से अनिवार्य रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए। आपने स्पष्ट किया कि सम्बंधित विभाग प्रमुख चिन्हित विषयों की अद्यतन जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार होंगे। सीएम हेल्पलाइन के लम्बित विषयों पर आपने सम्बंधित विभाग प्रमुखों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं प्रकरणो का संतोषजनक निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान आपने लम्बे समय से लम्बित प्रकरणो पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह स्पष्ट किया कि अगर 1 सप्ताह के अंदर प्रकरण निराकृत नही हुए तो सम्बंधित विभाग प्रमुखों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। आपने कहा अगर प्रकरणो का निराकरण नियमानुसार संभव नही है हितग्राही अपात्र है या आवेदन माँग है स्पष्ट प्रतिवेदन दें, बिना विचारण प्रकरण का अग्रेषण स्वीकार्य नही है ऐसे समस्त प्रकरणों के जिम्मेवार कठोर दंड के भागी होंगे। इस दौरान आपने वन विभाग में मजदूरी के लम्बित प्रकरण पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए वन विभाग के सम्बंधित अधिकारी को अविलंब कार्यवाही करने अथवा स्पष्ट प्रतिवेदन जिनमे उक्त सम्बंध में विलम्ब के कारण विभाग द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही से अवगत कराने के लिए कहा। वन विभाग से भूमि आवंटन की प्रत्याशा में लम्बित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लम्बित कार्यों की समीक्षा के दौरान आपने कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाय को उक्त के सम्बंध में समस्त पत्राचारों एवं विलम्ब के कारणो की जानकारी अविलंब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ताराडांड जलाशय भूमि अधिग्रहण सम्बंधी मुआवजा वितरण की समीक्षा एवं लम्बित प्रभावितों को मुआवजा वितरण के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। धनपुरी जलाशय के अधूरे कार्य को पूर्ण करने, पड़ौर नहर, पुष्कर बाँध एवं अमरकंटक में स्थित अन्य दो जलाशयों की मरम्मत के कार्य हेतु दिए गए निर्देश के सम्बंध में अब तक की गयी गतिविधियों की समीक्षा की एवं आवश्यकतानुसार अपेक्षित कार्यवाही चिन्हित कर एस्टिमेट एक सप्ताह के अंदर तैयार करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए। आपने दिव्यांग जनो के यूडीआईडी कार्ड तैयार करने प्रथम दृष्ट्या पात्र पेंशनर का सत्यापन एवं 80 वर्ष से अधिक पेंशनधारियों के भौतिक सत्यापन करने की कार्यवाही अविलंब पूरी करने के निर्देश समस्त सीईओ जनपद को दिए। रबी उपार्जन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने उपार्जित खाद्यान्न का भुगतान समय से करने एवं त्वरित परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिए। जेएसओ प्रदीप द्विवेदी ने अवगत कराया कि अब तक 307 कृषकों से 6425 क्विंटल खाद्यान्न का उपार्जन किया जा चुका है। इनमे से 191 कृषकों को 66 लाख रुपए की राशि का भुगतान एवं 2081 क्विंटल खाद्यान्न का परिवहन किया चुका है। आपने अवगत कराया कि शेष भुगतान एवं परिवहन का कार्य शीघ्र कर दिया जाएगा। बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा भूमि आवंटन एवं अधिग्रहण के विभिन्न विषयों पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान महाविद्यालय वेंकटनगर, शासकीय विद्यालयों, छात्रावासों, न्यायालय आवास परिसर के लिए भूमि, वनरक्षक चैकी, विद्युत विभाग द्वारा अनूपपुर में स्थापित किए जाने वाले 33 केवी सब स्टेशन आदि विषयों पर अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा एवं सम्बंधित विभाग द्वारा उल्लेखित विषयों पर चर्चा उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जल निगम द्वारा योजनांतर्गत चिह्नांकित ग्रामों में जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की परियोजना की समीक्षा के दौरान आपने कुछ ऐसे ग्रामों को जहाँ जल की समस्या लम्बे समय से बनी हुई है उन्हें भी आवश्यक कार्यवाही कर परियोजना में शामिल करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जल निगम के अधिकारियों को राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण कर चिह्नांकित क्षेत्रों के सम्बंध में आवश्यक निरीक्षण उपरांत कार्यवाही करने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर ने 17 मई की शाम जैतहरी विकासखंड के ग्राम लपटा में कलेक्ट्रैट की समस्त शाखाओं के जिला अधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेजों समेत उपस्थित रहने के निर्देश दिए इस दौरान सम्बंधित विभागों द्वारा अब तक की गयी गतिविधियों एवं योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी एल कोचले समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com