-->

Breaking News

सुविधाएँ मुहैया कराने के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें छात्रावास अधीक्षक- कलेक्टर कलेक्ट्रैट सभागार में एमपीटीएएस पोर्टल में अद्यतन जानकारी फीडिंग हेतु दिया गया प्रशिक्षण

सुविधाएँ मुहैया कराने के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें छात्रावास अधीक्षक- कलेक्टर

कलेक्ट्रैट सभागार में एमपीटीएएस पोर्टल में अद्यतन जानकारी फीडिंग हेतु दिया गया प्रशिक्षण

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

बच्चों के रहन सहन एवं खान पान की उत्तम सुविधाएँ सुनिश्चित करने के साथ छात्रावास अधीक्षक का यह भी दायित्व है कि वह बच्चों से नियमित चर्चा करता रहे एवं उनके सर्वांगीण विकास में सहयोग करे। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित बैठक में छात्रावास अधीक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान आपने सभी अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने के विभिन्न सुधार कार्यों एवं सुविधाओं के लिए प्रदान की गयी राशि संदर्भित मद में समय से प्रयोग कर लिया जाए। अगर किसी छात्रावास में कुछ विशेष सुविधा की आवश्यकता है अथवा समस्या है तो समय रहते अवगत कराएँ। आपने कहा बच्चों को अच्छी आदतों को अपनाने हेतु प्रेरित करें। उनका वैसे ही खयाल रखें जैसे माँ बाप अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं। अनुशासन के साथ बच्चों की अभिरुचि के अनुसार अन्य विधाओं खेल कूद आदि के विकास में भी सकारात्मक भूमिका निभाएँ। कलेक्टर ने सभी अधीक्षकों को छात्रावास प्रवेश प्रक्रिया में विभागीय दिशा निर्देशों के आधार पर मेरिट की अनिवार्य रूप से पालना के निर्देश दिए। आपने बच्चों को ऑनलाइन आवेदन भरने में भी सहयोग प्रदान करने के लिए कहा इस दौरान सभी अधीक्षकों को मास्टर ट्रैनर्स के द्वारा एमपीटीएएस पोर्टल में प्रोफायल अपडेशन, कक्ष स्टॉक की प्रविष्टि, मेस अकाउंट संधारित करने, विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करने, खाने का मेन्यू दर्ज करने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डी॰एस॰ राव ने समस्त अधीक्षकों को बारिश एवं नए सत्र के प्रारम्भ होने से पहले आवश्यक सुधार मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। आपने बच्चों को सही समय में एवं उचित गुणवत्ता को भोजन दिलाना अधीक्षक की जिम्मेदारी है। क्षेत्र में मलेरिया की समस्या को देखते हुए आपने छात्रों हेतु मच्छरदानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा  इस दौरान सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मंजुशा शर्मा के द्वारा समस्त अधीक्षकों को पोक्सो अधिनियम के प्रावधानो एवं प्रक्रिया, लैंगिक अपराधों, गुड टच, बैड टच की विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com