-->

Breaking News

करपा में स्वास्थ्य व्यवस्था की कलेक्टर ने की पड़ताल

करपा में स्वास्थ्य व्यवस्था की कलेक्टर ने की पड़ताल

अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले के दूरस्थ अंचल पुष्पराजगढ़ के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-करपा में स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान आपने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, एएनएम के साथ दूरस्थ व दुर्गम अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रदाय के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी। कलेक्टर द्वारा शिशु स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच, अनीमिया, रक्तचाप, आयरन की कमी विषयों पर जानकारी ली गयी। कलेक्टर द्वारा प्रेरक संस्मरण सुनाते हुए आशा कार्यकर्ता व सहयोगिनी दीदी को अपना उत्कृष्ट प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। क्षेत्र में जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण व सेवाओं द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के सम्बंध में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी भी कलेक्टर द्वारा ली गयी। इस दौरान आपने दस्तक अभियान के सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा अभियान के दौरान अगर कोई कुपोषित बच्चा मिले तो तुरंत स्वास्थ्य लाभ हेतु उसे एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) में भर्ती कराएँ। गंभीर रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज की सुविधा हेतु तुरंत वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करें ताकि समय पर उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जन स्वास्थ्य सहयोग संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com