-->

Breaking News

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण में लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग के वेतन आहरण पर कलेक्टर ने लगायी रोक

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण में लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग के वेतन आहरण पर कलेक्टर ने लगायी रोक

अनूपपुर: /प्रदीप मिश्रा -8770089979

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन लम्बित प्रकरणो की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के लम्बित प्रकरणो में अपेक्षित सुधार परिलक्षित नही होने पर आपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिविल सर्जन समेत सभी बीएमओ के वेतन आहरण पर आगामी आदेश तक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रकरणो पर की गयी कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए आपने 1 सप्ताह के अंदर प्रकरणो को संतुष्टिपूर्वक निराकृत करने के लिए कहा है। आपने कहा अगली समीक्षा में प्रगति का स्तर उचित न होने पर सम्बंधित सीईओ जनपद की वेतन वृद्धि रोक दी जाएगी। लोक सेवा गारंटी में अधिसूचित सेवाओं के प्रदाय में लापरवाही पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत पंगना, महूदा, हर्री, सिवनी एवं अमगवाँ के सचिवो पर शास्ति अधिरोपित करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इनके द्वारा विवाह प्रमाण पत्र एवं मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र सेवा का समय से प्रदाय नही किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जनता की समस्याओं को समय से निराकृत करना एवं सेवाओं का उचित रूप से एवं समय से प्रदाय हर शासकीय सेवक की जिम्मेदारी है। उक्त दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा योजना के पंजीयन सत्यापन की प्रगति की समीक्षा की गयी एवं समस्त सीईओ जनपद को पंचायतवार सत्यापन की कार्यवाही की प्रगति पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। प्रथम दृष्ट्या पात्र पेंशनर एवं दिव्यांग जनो को यूडीआईडी कार्ड दिए जाने की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए आपने कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री द्वारा संदर्भित माँग एवं शिकायत प्रकरणो पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को 1 सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन आवश्यक दस्तावेजों समेत प्रस्तुत करने के लिए कहा। सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा संदर्भित पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम गर्जनबीजा की बैगा बस्ती में शासकीय योजनाओं का लाभ न मिलने के संदर्भ में आपने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित ग्राम का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का पता लगाने एवं समस्त पात्रों को सम्बंधित शासकीय योजनाओं के माध्यम से हितलाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह अपर कलेक्टर बी॰डी॰सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com