-->

Breaking News

यूरिया जैसे घातक पदार्थ से दूध बनाने अ©र बेचने वाल¨ं पर रासुका में करें कार्यवाही ल¨क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट के निर्देश

यूरिया जैसे घातक पदार्थ से दूध बनाने अ©र बेचने वाल¨ं पर रासुका में करें कार्यवाही

ल¨क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट के निर्देश

अनूपपुर /ल¨क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज खाद्य एवं अ©षधि प्रशासन के अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश दिये की यूरिया जैसे घातक पदार्थ मिलाकर सिंथेटिक दूध अ©र उससे मावा, पनीर आदि अन्य उत्पाद बनाने अ©र बेचने वाल¨ं के विरुद्ध रासुका के तहत सख्त कार्यवाही की जाये। बैठक में नियंत्रक खाद्य एवं अ©षधि प्रशासन श्री रविन्द्र सिंह अ©र संयुक्त नियंत्रक श्री डी.के. नागेन्द्र उपस्थित थे।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि सिंथेटिक दूध अ©र इससे बने अन्य दुग्ध उत्पाद आमजन के स्वास्थ्य के लिये बहुत घातक हैं। उन्ह¨ंने कहा कि मिलावटख¨र¨ं क¨ आम आदमी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। उन्ह¨ंने अधिकारिय¨ं से कहा कि राज्य अ©र जिला स्तर पर इस तरह की घातक गतिविधियाँ संचालित करने वाल¨ं की धड-पकड़ के लिये उड़न दस्ता बनाकर कार्यवाही करें।
श्री सिलावट ने कहा कि सभी संभागीय कमिश्नर, जिला कलेक्टर अ©र पुलिस अधीक्षक से भी ऐसे व्यक्तिय¨ं के विरुद्ध रासुका जैसे सख्त कानून में कार्यवाही करने के लिये कहा जा रहा है। उन्ह¨ंने स्पष्ट किया कि जिम्मेदार अधिकारिय¨ं पर भी कार्यवाही में शिथिलता बरतने अथवा जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही ह¨गी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com