-->

Breaking News

मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जिला स्तरीय निःशुल्क कोचिंग परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को 9 वीं एवं 11 वीं में अध्ययनरत समस्त शासकीय अशासकीय नवोदय केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थी होंगे शामिल 61 परीक्षा केंद्रों में होगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन

मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जिला स्तरीय निःशुल्क कोचिंग परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को

9 वीं एवं 11 वीं में अध्ययनरत समस्त शासकीय अशासकीय नवोदय केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थी होंगे शामिल 61 परीक्षा केंद्रों में होगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन

अनूपपुर  / प्रदीप मिश्रा -8770089979

अनूपपुर जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन एवं संसाधन उपलब्ध करा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में सफलता दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा इन परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी। उक्त कोचिंग में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा हेतु जिले अंतर्गत 9 वीं एवं 11 वीं में अध्ययनरत समस्त शासकीय अशासकीय नवोदय केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होंगे। समस्त छात्रों को उक्त परीक्षा में शामिल करने हेतु समस्त संस्था प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं। उक्त परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु 61 परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया है। सहायक आयुक्त जनजातीय विकास डी॰एस॰ राव ने बताया कि समस्त संस्था प्रमुखों को सम्बंधित परीक्षा केंद्रों की जानकारी प्रदान की गयी है एवं संस्थान के 9 वीं एवं 11 वीं में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को प्रवेश परीक्षा में शामिल कराने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 11 वीं से 100-100 विद्यार्थियों का चयन किया जाकर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग के माध्यम से तैयार किया जाएगा।

कैसे होगी प्रवेश परीक्षा

कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रातः 11 से 12 बजे के मध्य किया जाएगा। परीक्षा मेडिकलध्इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तरह बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर के माध्यम से की जाएगी। हर विद्यार्थी को 1 घंटे की समयावधि में 30 प्रश्नो के उत्तर ओएमआर शीट (गोला भरकर) के माध्यम से देने होंगे। 30 प्रश्नों में से 10 प्रश्न भौतिकी (फिजिक्स), 10 प्रश्न रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) एवं गणित संकाय के विद्यार्थियों हेतु 10 प्रश्न गणित (मैथ) एवं जीवविज्ञान संकाय के विद्यार्थियों हेतु  10 प्रश्न जीवविज्ञान (बायलॉजी) से सम्बंधित होंगे। कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 से 3 बजे के मध्य किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को 30 बहुविकल्पीय प्रश्नो के सही विकल्प का चयन ओएमआर शीट में करना होगा। इन प्रश्नो में से 10 प्रश्न गणित, 10 प्रश्न विज्ञान एवं 10 प्रश्न सामान्य बौद्धिक क्षमता से सम्बंधित होंगे। कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत चयनित विद्यार्थियों को 2 वर्ष तक एवं 9 वीं में अध्ययनरत चयनित विद्यार्थियों को 4 वर्ष तक निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
 कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि यह प्रयास जिले के ऐसे छात्रों को लक्षित कर किया जा रहा है जो प्रतिभावान है परंतु संसाधनों एवं मार्गदर्शन के अभाव में सही स्तर तक नही पहुँच पा रहे हैं। जिला स्तरीय निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संसाधन एवं सुविधाएँ मुहैया कराकर मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के उच्च शिक्षण संस्थानो तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। आपने 9 वीं एवं 11 वीं में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों से अपील की है कि इस परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल हों एवं समस्त अभिभावकों से अनुरोध किया है कि क्षेत्र के बच्चों के भविष्य सँवारने की इस पहल में आवश्यक सहयोग प्रदान करें एवं 9 वीं एवं 11 वीं में अध्ययनरत अपने बालक बालिकाओं को इस परीक्षा में अवश्य शामिल कराएँ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com