-->

Breaking News

फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर उत्साह से लबरेज दिखा आईजीएनटीयू परिवार फिटनेस की शपथ ली, विवि कैंपस से पोड़की मंदिर तक पैदल चल स्वयं की फिटनेस को किया चैैक एक हजार से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने लिया भाग, जारी रहेगा यह अभियान

फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर उत्साह से लबरेज दिखा आईजीएनटीयू परिवार 

फिटनेस की शपथ ली, विवि कैंपस से पोड़की मंदिर तक पैदल चल स्वयं की फिटनेस को किया चैैक

 एक हजार से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने लिया भाग, जारी रहेगा यह अभियान

अनूपपुर / अमरकटंक /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर फिट इंडिया मूवमेंट से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय परिवार गुरूवार को सक्रिय रूप से जुड़ा। अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय में सभी ने स्वयं को शारीरिक रूप से दुरूस्त रखने और निरंतर खेलों में सहभागिता बढ़ाने की शपथ ली। इसके बाद सभी विश्वविद्यालय परिसर से पोड़की स्थित हनुमान मंदिर तक पैदल चलकर पहुंचे और स्वयं की फिटनेस को परखा। इस अवसर पर खेलों को पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग बनाने और फिटनेस को लेकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई। आईजीएनटीयू परिवार के पैदल मार्च का शुभारंभ डीन प्रो. रविंद्रनाथ मनुकोंडा, प्रो. ए.के. शुक्ला, प्रो. प्रसन्ना कुमार सामल, प्रो. दिलीप कुमार डे, ओएसडी डॉ. एस.डी. त्रिपाठी, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. मोहनलाल चढ़ार आदि ने हरी झंडी दिखाकर किया। 

इससे पूर्व प्रो. मनुकोंडा ने सभी को फिट रहने की शपथ दिलाई। पैदल मार्च भारत माता के जयकारों और फिट रहेगा इंडिया के नारों के साथ उत्साहपूर्वक पोड़की स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा। इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स और एनएसएस के स्वयंसेवकों का उत्साह और अनुशासन देखते ही बनता था। पैदल मार्च में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों की मदद से छात्रों को फिटनेस के लिए जागरूक बनाया जा सकेगा। उन्होंने स्पोटर्स कांपलेक्स के माध्यम से खेलों के प्रति जागरूकता सभी तक पहुंचाने का आह्वान किया जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सके। कार्यक्रम में केवीके के प्रमुख डॉ. एस.के. पांडे, डॉ. एम.टी.वी. नागाराजू, डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. शिखा बनर्जी, डॉ. स्नेहलता मुंडा, डॉ. के. सुमन, डॉ. ऋषि पालीवाल, सहायक कुलसचिव गिरजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com