सम्पूर्ण जिले में दिखा स्वतंत्रता दिवस का उत्साह जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने किया ध्वजारोहण
सम्पूर्ण जिले में दिखा स्वतंत्रता दिवस का उत्साह
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने किया ध्वजारोहण
अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979
कई शहादतों के फलस्वरूप प्राप्त हुई स्वतंत्रता को अछुण्य बनाए रखने, आजादी को सही मायने प्रदान करने हेतु हर वर्ष 15 अगस्त को सभी देशवासी इस संकल्प का स्मरण करते हैं कि हमें ऐसे ही प्रगति की राह में, सभी की खुशहाली में सदैव प्रयासरत रहना है। अनूपपुर जिले के हर कोने स्वतंत्रता दिवस के दिन देशभक्ति का माहौल था। बच्चे बड़े,बूढ़े, मैदान,गलियाँ, शासकीय भवन से लेकर घरों में हर जगह बस स्वतंत्रता के रंग बिखरे थे। यह उत्साह बयाँ कर रहा था कि हमारे पूर्वजों के बलिदान की गाथा आज भी हर दिल में जिंदा है। इसी उत्साह को रेखांकित किया अनूपपुर के जिला स्तरीय समारोह ने। बारिश के बावजूद भी शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय अनूपपुर के खेल प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात पुलिस बैंड की देशभक्ति से पूरित ध्वनि में सभी ने राष्ट्रगान का अनुश्रवण किया। इस धुन ने कई उपस्थितों को भावुक किया एवं देश की सेवा में अपने योगदान के प्रण को और मजबूत किया। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया एवं शांति के प्रतीक स्वरूप गुब्बारों को हवा में छोड़ा। इसके पश्चात हर्ष फायरिंग हुई।
पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकट्टा के साथ मुख्य अतिथि कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने किया परेड का निरीक्षण
राष्ट्रगान के पश्चात मुख्य अतिथि कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकट्टा के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर परिवीक्षाधीन डी.एस.पी प्रिया सिंह एवं सेकंड इन कमांडर उपनिरिक्षक प्रवीण साहू के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहनी ए कम्पनी सागर, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट, रेडक्रॉस, शौर्या दल की टुकड़ियों ने तिरंगे को सलामी देते हुए आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। विशेष सशस्त्र बल 10 वी वाहनी का नेतृत्व उपनिरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार ने, जिला पुलिस बल का उप निरीक्षक त्रिलोक सिंह बालरे ने, होमगार्ड का आरएन भवेदी ने, तुलसी महाविद्यालय एनसीसी सीनियर का अखिलेष राठौर ने, उत्कृष्ट विद्यालय एनसीसी जूनियर का राहुल मिश्रा ने, कन्या उच्चतर मा विद्यालय परेड गाइड सीनियर का निनिगिरी गोस्वामी ने, उत्कृष्ट स्काउट का राहुल वर्मा ने, शा बालक उच्च्तर स्काउट का अर्जुन कोल ने, शा मॉडल स्काउट का दुर्गेश सोनी ने, शा कन्या उ मा विद्यालय रेडक्रॉस का वर्षा गुप्ता ने, सरस्वती उ मा स्काउट का मृत्यंुजय सेन ने, नेहरु बाल निकेतन रेडक्रॉस का व्रिकम पटेल ने, भारत ज्योति रेडक्रॉस का प्रियांषु सिंह चैहान ने एवं महिला सशक्तिकरण शौर्या दल की टुकड़ी का नेतृत्व मोहन लाल पटेल ने किया। मुख्य अतिथि कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया।
शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्यअतिथि द्वारा देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। श्रीलंका शांति सेना में वर्ष 1988 में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद स्वर्गीय श्री बसंत प्रताप सिंह के पुत्र श्री राहुल सिंह का, ऑपरेशन मेघदूत में वीरगति को प्राप्त हुए स्वर्गीय शहीद श्री विनोद सिंह की माता प्रमिला देवी सिंह एवं पिता सूर्यभान सिंह का, दरभा घाटी छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए स्वर्गीय शहीद श्री राहुल सिंह के पिता श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह माता श्रीमती उषा सिंह एवं सुकमा छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए स्वर्गीय शहीद श्री शोभनाथ राठोर के पिता श्री बाबूलाल राठोर, माता चैती बाई एवं पत्नी श्रीमती संतोषी राठोर को राठोर को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात लोकतंत्र सेनानियो श्री मूलचंद अग्रवाल, श्री बेनीप्रसाद पटेल, श्री जुगल किशोर गुप्ता, श्री घनश्याम दास गुप्ता, श्री चंद्रशेखर चतुर्वेदी एवं श्री धनसिंह मरावी का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया।
समय को अवरुद्ध करने वाली मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
कार्यक्रम की अगली कड़ी में शा उत्कृष्ट विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, शा मॉडल उ मा विद्यालय अनूपपुर, शा कन्या उ मा विद्यालय अनूपपुर के छात्र एवं छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कुछ क्षण के लिए समय को रोक दिया। सीनियर वर्ग में एकलव्य विद्यालय की प्रस्तुति प्रथम, कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय की प्रस्तुति द्वितीय, उत्कृष्ट विद्यालय तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं समेत सभी प्रस्तुतिकर्ताओं को सांत्वना पुरुषकार से सम्मानित किया गया।
परेड टुकड़ियों को किया गया पुरुष्कृत
जूनियर परेड वर्ग में नेहरु बाल निकेतन रेडक्रॉस को प्रथम, शा उत्कृष्ट उच्च्तर मा वि स्काउट को तृतीय एवं शा कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय स्काउट गाइड को द्वितीय पुरुष्कार प्रदान किया गया। सीनियर वर्ग में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी को तृतीय, तुलसी महाविद्यालय एनसीसी सीनियर को प्रथम एवं होमगार्ड बल को तृतीय पुरुष्कार प्रदान किया गया।
मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
अनूपपुर जिले के भविष्य यहाँ के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर में सम्मानित किया गया। कक्षा 10 वीं में उत्कृष्ट परिणाम के लिए ओम केषरवानी, प्राची शर्मा, आशी गुप्ता, नन्दनी तिवारी एवं हर्ष प्रभाकर को तथा कक्षा 12 वीं में उत्कृष्ट परिणाम हेतु रौनक अंसारी, भानू प्रताप सिंह, मनीष प्रजापती, सत्यम गुप्ता एवं अंजली पटेल को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी हुए सम्मानित
नागरिकों को सेवाओं का सही समय में उच्च गुणवत्ता में प्रदाय सुशासन की अवधारणा का मूल है। इस अवधारणा को मूर्त रूप प्रदान करने में योजना निर्माण के साथ उसके उत्कृष्ट क्रियान्वयन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस भूमिका का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करने वाले शासकीय सेवकों का स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठोर, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमति सिंह, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकट्टा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीडी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल समेत जनप्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, पत्रकार साथी (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक) एवं बड़ी संख्या में आम जन एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी जिला पंचायत अमित श्रीवास्तव एवं प्राचार्य शा हाई स्कूल मौहरी श्रीमती लतिका श्रीवास्तव ने किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com