-->

Breaking News

मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन चुनाव को लेकर विचार मंथन जारी



भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। पार्टी की ओर से चुनाव के लिए समय तय कर दिया गया है। जिसके तहत संगठन चुनाव के बाद दस दिन का समय शिकायतों और उसके निराकरण के लिए आरक्षित रहेगा। यह दस दिन दिसंबर तक पूरी होने वाली चुनावी प्रक्रिया के दौरान महीने की पहली तारीख से पर्भावी होंगे।

चुनावी प्रक्रिया की शुरूआत एक सितंबर से शुरू हो जाएगी। पार्टी द्वारा जो चुनाव कार्यक्रम तय किया गया है। उसके मुताबिक पहले बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति सदस्यों का निर्वाचन होगा। इस चुनावी प्रक्रिया को 15 दिसंबर तक पूरा करने के लिए समय तय किया गया है। और हर स्तर के चुनाव के बाद महीने की एक से दस तारीख के बीच संबंधित समितियों के चुनावी शिकायतों को दर्ज करने और उनके निराकरण करके का काम किया जाएगा।

इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव होना है। वर्तमान में जबलपुर सांसद राकेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद पर हैं। इस बार उनके अलावा पूर्व मंत्री और विधायक नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, कैलाश विजयवर्गीय और भूपेंद्र सिंह का नाम सामने आ  रहा है। अब देखना होगा वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह अपना पद बरकरार रखने में कामयाब होंगे या फिर पार्टी उन्हें हटाकर किसी और को मौका देगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com