-->

Breaking News

कौशल विकास के माध्यम से स्किल इंडिया के सपने को साकार करें युवा आईजीएनटीयू में स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम

कौशल विकास के माध्यम से स्किल

इंडिया के सपने को साकार करें युवा

आईजीएनटीयू में स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम

अनूपपुर / अमरकटंक/ प्रदीप मिश्रा -8770089979

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस समारोह झंडारोहण, परेड और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया जिसमें लघु भारत की छवि परिलक्षित हुई। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने छात्रों का आह्वान किया कि वे कौशल विकास के माध्यम से स्किल इंडिया के सपने को साकार बनाएं। प्रो. कटटीमनी ने झंडारोहण के पश्चात एनसीसी, एनएसएस, सुरक्षा गार्डों और मॉडल ट्राइबल स्कूल के छात्रों की परेड की सलामी ली। परेड के बाद छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए प्रो. कटटीमनी ने कहा कि छात्रों को स्वयं के अंदर भारतीय संस्कृति के अनुरूप अपनत्व की भावना को पैदा करना होगा जिससे वे प्रकृति, साथी छात्रों और शिक्षकों के प्रति सम्मान का भाव रख सके। यही उनका सफलता की तरफ पहला कदम होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने क्षेत्र में रहकर ही आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा। सिर्फ बड़े शहरों में ही सफलता नहीं मिलती है। इसके लिए स्किल इंडिया परियोजना के माध्यम से स्वयं के अंदर कौशल का निर्माण करना होगा जिससे छात्र स्वयं के साथ औरों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर सके।

झंडारोहण के पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व देखने को मिला। मध्यप्रदेश के छात्रों ने रीना-शैला नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तो उत्तर-पूर्व और केरल के छात्रों की देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां भी सराही गई। इस अवसर पर राजभाषा प्रकोष्ठ के विभिन्न कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन, वित्ताधिकारी सीएमए ए. जेना, प्रो. ए.पी. सिंह, प्रो. खेम सिंह डहेरिया, डॉ. सतीश मोदी, डॉ. देवी सिंह परिहार, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. मोहनलाल चढ़ार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. आर.पी.सिंह परिहार, राजभाषा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे। संचालन डॉ. राहिल युसूफ जई और डॉ. संतोष सोनकर ने किया।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com