समाज में चेतना जागृत करने में सक्रिय योगदान दें एनएसएस स्वयंसेवक आईजीएनटीयू में एनएसएस के स्वर्ण जयंती समारोह का समापन विवि में एनएसएस पार्क बना, स्वयंसेवकों ने 100 पौधे लगाए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कलेक्टर चंद्रमोहन ने किया पुरस्कृत
समाज में चेतना जागृत करने में सक्रिय
योगदान दें एनएसएस स्वयंसेवक
आईजीएनटीयू में एनएसएस के स्वर्ण जयंती समारोह का समापन
विवि में एनएसएस पार्क बना, स्वयंसेवकों ने 100 पौधे लगाए
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कलेक्टर चंद्रमोहन ने किया पुरस्कृत
अमरकटंक/ अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
अनूपपुर के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का आह्वान किया है कि वे प्रमुख सामाजिक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए जागरूक इकाई के रूप में कार्य करें। श्री ठाकुर विगत दिवस इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में आयोजित स्वर्ण जंयती समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एनएसएस के पांच दिवसीय सामाजिक कार्यक्रम भी संपन्न हो गए स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि एनएसएस का प्रयोजन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आम लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है। इसके लिए एनएसएस सरकारी संस्थाओं और समाज के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य कर सकती है। सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने में स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। अंत में श्री ठाकुर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत कई सामाजिक शिविर आयोजित किए। 20 से 24 सितंबर के मध्य आयोजित इन कार्यक्रमों में 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित किए जा रहे एनएसएस पार्क में 100 फलदार और छायादार पौधों का रोपण शामिल है। अपनी तरह का यह पहला पार्क देश के चुनिंदा एनएसएस पार्क में से एक होगा। इस दौरान स्वयंसेवकों ने 12 घंटे श्रमदान दिया। एनएसएस ने शहडोल जिला चिकित्सालय के सहयोग से विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें 88 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके अलावा एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बिजौरी ग्राम तक पदयात्रा निकाल स्वच्छता और शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक बनाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में चित्रकला में सच्चिदानंद, निबंध लेखन में नवीन कुमार, क्विज में सरवन कुमार और साथी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर निदेशक (अकादमिक) प्रो. आलोक श्रोत्रिय, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोहनलाल चढ़ार, कार्यक्रम अधिकारी शिवाजी चैधरी, डॉ. जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रमों में एनएसएस स्वयंसेवक जितेंद्र तिवारी, रितेश कुमार, अमन कुमार, रूपेंद्र, शिव प्रसाद आदि ने भाग लिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com