-->

Breaking News

पात्रता पर्ची धारियों का सत्यापन किए जाने हेतु कलेक्टर ने गठित किए जाँच दल 18 से 28 सितम्बर के बीच घर-घर जाकर की जाएगी जाँच

पात्रता पर्ची धारियों का सत्यापन किए जाने हेतु कलेक्टर ने गठित किए जाँच दल

18 से 28 सितम्बर के बीच घर-घर जाकर की जाएगी जाँच

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत सम्मिलित पात्रतापर्ची धारी परिवारों की पात्रता एवं उन परिवारों के सदस्यों के सत्यापन के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार ग्राम वार एवं वार्ड वार प्रत्येक 200 पात्रता पर्ची धारी परिवारों के दस्तावेज़ो के सत्यापन हेतु 2-2 सदस्यीय दल कि गठन किया गया है। ये दल पात्रता पर्ची धारी परिवारों के घर घर जाकर 18 से 28 सितम्बर के बीच पात्रता एवं सदस्यों की संख्या के सत्यापन का कार्य पूर्ण करेंगे एवं की गयी कार्यवाही से सम्बंधित जनपद नगरीय निकाय में स्थापित नियंत्रण कक्ष को दैनिक रूप से अवगत कराएँगे। सत्यापन दल द्वारा पात्रता पर्ची में उल्लेखित पते पर निवास, परिवार के सदस्यों का मौक़े पर मिलान, सम्बंधित श्रेणी के दस्तावेज़ों की जाँच, परिवार में एक से अधिक पात्रताधारी तो नही हैं इन बातों की जाँच की जाएगी एवं वस्तुस्थिति की टीप के साथ प्रत्येक परिवार की पृथक जाँच रिपोर्ट परिवार के सदस्य एवं सत्यापन दल के हस्ताक्षर/अँगूठा निशान के साथ प्रमाणीकृत कर नियंत्रण कक्ष में दी जाएगी।  प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पात्र अपात्र परिवारों की सूची तैयार की जाएगी।अपात्र परिवारों का कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत एनएफ़एसए पोर्टल पर ज़िला आपूर्ति अधिकारी द्वारा एवं समग्र पोर्टल पर जनपद नगरीय निकाय द्वारा विलोपन का कार्य किया जाएगा। सत्यापन का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के आदेश देते हुए कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को सचेत किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com