अंत्योदय और सेवा कार्यों के साथ 25 को मनाएंगे पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती । Bhopal News
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अपने पितृपुरुष और अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर को मनाएगी। इस अवसर पर बूथ स्तर तक अंत्योदय एवं सेवा के कार्य होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने 21 सितम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई चर्चा के दौरान प्रदेश पदाधिकारियों को आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के अनुसार 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सेवा कार्यों के साथ मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लिया है। इस पर अमल करते हुए पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ स्तर पर एक शैक्षणिक परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लेंगे। इसके अलावा पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सभी विचारधाराओं के महापुरूषों की प्रतिमाओं के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com