-->

Breaking News

कुपोषण को मिटाने सार्थक और परिणाम मूलक कार्य करे अधिकारीः- कमिष्नर आॅगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों और महिलाआंे को बेहतर सेवाएं मुहैया कराएंः- कमिष्नर कमिष्नर ने की महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा


कुपोषण को मिटाने सार्थक और परिणाम मूलक कार्य करे अधिकारीः- कमिष्नर
आॅगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों और महिलाआंे को बेहतर सेवाएं मुहैया कराएंः- कमिष्नर
कमिष्नर ने की महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा

शहडोल/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979

 कमिष्नर शहडोल संभाग श्री आर. बी. प्रजापति ने शहडोल संभाग मंे कुपोषण के कंलक को मिटाने के लिए सार्थक और परिणाम मूलक कार्य करने के निर्देष संभाग के सभी जिले के जिला महिला बाल विकास एवं कार्यक्रम अधिकारियों को दिए है। कमिष्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग से कुपोषण का कंलक मिटना चाहिए। कुपोषण के कंलक को मिटाने के लिए महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी आपस में समन्वय स्थपित कर सार्थक परिणाम लाना सुनिष्चित करें। कमिष्नर ने अधिकारियों को निर्देेष दिए है शहडेाल संभाग के सभी आॅगनवाड़ी केन्द्रो के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देेष दिए है सभी आॅगनवाड़ी केन्द्रांे समय पर खुलंे और आॅगनवाड़ी केन्द्रांे में समुचित साफ-सफाई हो और आॅगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों को पोषण आहार और भोजन समय पर मिलें बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण हो इसकी व्यवस्था सभी परियोजना अधिकारी सुनिष्चित कराएं। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि शहडेाल संभाग के सभी आॅगनवाड़ी केन्द्रों में बेहतर से बेहतर सुविधाए हो यह सभी परियोजना अधिकारी सुनिष्चित करें। कमिष्नर शहडोल संभाग श्री आर. बी. प्रजापति ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियेां को दिए है। कमिष्नर ने कहा कि  शहडोल संभाग में लगभग 41 हजार 278 कम वजन के बच्चें चिन्हित किये गए है। इन बच्चों के  वजन एवं स्वास्थ्य में सुधार होना चाहिए। इसके लिए  सभी परियोजना अधिकारी  और स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला निरंतर प्रयास करें। शहडोल संभाग के एनआरसी  केन्द्रों केा और अधिक बेहतर बनाये और एनआरसी केन्द्रों में भर्ती बच्चों एवं उनकी माताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी सभी एनआरसी केन्द्रों मे अनिर्वायतः चस्पा करें। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि एनआरसी केन्द्रों की स्थिति सुधारनी चाहिए। समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी उमारिया ने बताया कि उमारिया तथा चंादिया के एनआरसी केन्द्रों की स्थिति ठीक नहीं है जिस पर कमिष्नर ने कहा  कि शीघ्र ही उमारिया जिले के एनआरसी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगंें। कमिष्नर ने यह भी निर्देेष दिए है कि एनआरसी केन्द्रों की स्थिति के संबंध में समय-समय पर  संबंधित जिलों के कलेक्टरों को प्रतिवेदन दे। बैठक मंे कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक कुरूतियों, अंधविष्वासों, बाल विवाह और स्वास्थ्य संबंधित कुरूतियों के संबंध में महिलाओं को जागरूक करने की आवष्यकता है। कमिष्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग के सभी आॅगनवाड़ी केन्द्रंो में महिलाओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाए। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए है कि गाॅव की षिक्षित महिलाओं को आॅगनवाड़ी केन्द्रों में आमंत्रित कर उनके माध्यम से आॅगनवा़ड़ी में आने वाली महिलाअेां को  सामाजिक कुरूतियों, अंधविष्वासों और स्वास्थ्य संबंधित कुरूतियों  के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जाए। बैठक में कमिष्नर ने शहडोल संभाग के सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आॅगनवाड़ी केन्द्रों में  बच्चों की शत प्रतिषत उपस्थित सुनिष्चित करे तथा बच्चों को सभी प्रकार पोषण आहार तथा संन्दर्भ सेवाएं मुहैया कराना सुनिष्चित कराएं। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए है कि सभी परियोजना अधिकारी  परिवेक्षक आॅगनवाड़ी केन्द्रों का सतत भ्रमण करें। बैठक में कमिष्नर ने आॅगनवाड़ी भवनों के निर्माण की भी समीक्षा की। बैठक मंे संयुक्त संचालक श्री बी.एल. प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला शहडोल श्री मनोज ललोरकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी उमरिया श्रीमती शंाति बेले, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपपूर सुनिता शर्मा, शहडोंल संभाग के परियोजना अधिकारी उपस्थित रहें।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com