-->

Breaking News

मिषन इन्द्रधनुष की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

मिषन इन्द्रधनुष की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न


शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर श्री ललित दाहिमा की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में मिषन इन्द्रधनुष के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचंायत श्री पार्थ जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर0के0 श्रोती, श्री मनोज ललोरकर जिला महिला बाल विकास अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी शहरी विकास अभिकरण शहडोल श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय ने बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी मीजल्स और रूबेला नियंत्रण हेतु जिले मंे मिषन इन्द्रधनुष तीन चरणो में चलाया जायेगा। जिसका प्रथम चरण 23 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा, इसमें स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महिला बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग एवं पंचायत विभाग, नगर पंचायतो आदि सभी की सहभागिता आवष्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी ने बताया कि 02 वर्ष तक का एक भी बच्चा टीका से बंचित ना रहे तथा गर्भवती माताओ का टीकाकरण इस अभियान में किया जायेगा साथ ही जो बच्चे एवं गर्भवती माताएॅ रूटीन टीकाकरण से छुटे हुए है उन्हे भी प्रतिरक्षित किया जायेगा। टीका करण अधिकारी डाॅ0 अंषुमान सोनारे ने बताया कि इस वर्ष जिले के 128 उप स्वास्थ्य केन्द्रो मंे यह अभियान चलाया जायेगा। जहाॅ रूटीन टीकाकरण की उपलब्धि कम है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि सभी के सहयोग से इस वर्ष भी हम अभियान में शत्-प्रतिषत सफलता प्राप्त करेगेें तथा शासन की मंषानुसार 2020 तक जिले मंे खसरा उन्मूलन तथा रूबेला नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनायेगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com