-->

Breaking News

केल्हौरी ग्राम में जंगली सूअर का आतंक कईयों पर हमला लाखों की फसल हुई बर्बाद

केल्हौरी ग्राम में जंगली सूअर का आतंक कईयों पर हमला लाखों की फसल हुई बर्बाद

अनूपपुर। प्रदीप मिश्रा - 8770089979

जिले की उर्जा नगरी चचाई अंतर्गत ग्राम केल्हौरी जोकि किसानों का गांव है यहां पर अधिकतर लोग कृषि से अपना जीवन यापन करते हैं वही अपना जीविकोपार्जन का माध्यम इन्हीं से पूरा करते हैं यहां पर गन्ने की खेती जोकि पूरे जिले में मशहूर है सबसे ज्यादा गन्ने की खेती करने वाला यह क्षेत्र इन दिनों समस्याओं का सामना कर रहा है यहां पर लगभग 25 एकड़ में गन्ने की फसल लगाई जाती है वही इसमें गांव के लगभग 20 किसान इसमें शामिल है गांव में बड़ी मात्रा में धान राहर उड़द तिल की खेती होती है वर्तमान में यहां पर मकाए की अच्छी फसल लगी हुई थी जोकि उस पर जंगली सूअर का आतंक होने से बर्बाद हो चुका है यहां किसान किसानी करते समय भयभीत ज्यादा हैं क्योंकि यहां पर बहुत सारी घटनाएं घट चुकी हैं यहां जंगली सूअर दिन रात हमला करने के लिए लोगों को तक रहता है जिससे फसल व कृषि संबंधित सभी कार्य ठप रहते हैं ग्राम कैलोरी किसानों का गांव है यहां पर आसपास क्षेत्रों में कैलोरी से ही सब्जियां मकाई गन्ने जाती हैं लेकिन दुर्भाग्यवश शिकायत के बाद भी कोई भी अमला यहां पर इनकी समस्या का समाधान नहीं कर पाया है

बन सुअर ने किया कि कईयों पर हमला

 ग्राम कैलोरी इन दिनों बन सुअर के आतंक से ग्रसित है यहां जंगली सूअर के द्वारा फसलों को बर्बाद करते हुए लोगों को क्षति पहुंचाई जा रही है गांव के कोदू चौधरी खेत में तक वारी के दौरान जंगली सूअर का शिकार हो गए जहां सूअर ने दांतो से हमला कर पैर व शरीर का मांस निकाल लिया वही सीता बर्मा के लड़के का दांत से छेद कर घुटने और पैर के मास निकाल लिया गांव के रामाधार चौरसिया की पत्नी श्रीमती भूरी चौरसिया का भी यही हाल हुआ सूअर ने धक्का मार कर गिराया और उन्हें हानि पहुंचाया साथ ही एक छोटे से बच्चे के ऊपर सूअर ने हमला कर कंधे की हड्डी तोड़ दी गांव के नत्थू चौधरी पुरुषोत्तम चौधरी भैया लाल चौधरी व रामलाल चौरसिया ने राहर को दो को मकाई की बड़ी फसल लगाई थी जहां मकई की फसल को पूरा जंगली सूअर ने बर्बाद कर दिया फसल बर्बाद होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं और समस्या से निपटने के लिए निजात पाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं

 लाखों का फसल हो चुका है बर्बाद

 खिलाड़ी गांव वैसे तो किसानों का गांव है यहां पर बड़ी मात्रा में धान राहर मकाई गन्ने व सब्जियों की खेती होती है लेकिन वन सुअर के आतंक के कारण यहां पर किसानों को समस्या झेलनी पड़ रही है यहां कोई भी कभी भी घटना का शिकार हो जाता है डर के कारण लोग यहां खेती करना छोड़ दिए हैं आखिर यहां पर इस समस्या का समाधान कब किया जाएगा इस ओर वन अमला कलेक्टर अनूपपुर एसडीएम अनूपपुर एवं किसान विभाग के उच्च अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है जिससे यहां कृषि और अन्य कार हो सके

 एसडीएम अनुपपुर को की शिकायत

गांव में इन दिनों बन सुअर का आतंक देखते बन रहा है इस समस्या को दूर करने के लिए रामलाल चौरसिया ने अपनी पीड़ा पत्रकारों से व्यक्त की जहां पत्रकारों ने समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम अनूपपुर अमन मिश्रा जी को सूचित किया व जानकारी दी जहां अमन मिश्रा द्वारा कार्यवाही करने की बात की अब देखना यह है कि एसडीएम अनूपपुर किसानों की समस्या को व बन सुअर के आतंक से गांव को कैसे निजात दिलाते हैं क्योंकि इससे पहले भी 2 वर्ष पहले गांव के किसान कलेक्टर अनूपपुर को वन विभाग को सूचित कर चुके हैं अब पूरी आस एसडीएम अनूपपुर से गांव के किसान लगाए बैठे हैं रामलाल चौरसिया ने एसडीएम अनूपपुर से निवेदन करते हुए समस्या को हटाने की बात की है वही इस समस्या को सुनकर एसडीएम अनूपपुर ने चिंता व्यक्त की है और गांव के लोगों को आश्वस्त किया है कि इस समस्या का विकल्प निकाला जाएगा

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com