-->

Breaking News

राजेन्द्र क्लब की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय

राजेन्द्र क्लब  की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिये

गए महत्वपूर्ण निर्णय

शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्टर एवं अध्यक्ष राजेन्द्र क्लब श्री ललित दाहिमा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार मंे राजेन्द्र क्लब की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री अषोक ओहरी, एसडीएम सोहागपुर एवं सचिव राजेन्द्र क्लब श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, डाॅ. जी. डी. सिंह, डाॅ पी. एन. शुक्ला, क्रीड़ा सचिव श्री गोपाल रत्नम, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र क्लब श्री रवि शुक्ला, श्री रवि सिंह, श्री अजय बिजरा, श्री अनिल उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री डी. एन. खरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अजय श्रीवास्तव सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहें। बैठक मेें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजेन्द्र क्लब में खेल गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहित किया जाऐगा तथा क्लब की गतिविधियों को और अधिक बेहतर से बेहतर बनाने के प्रयास किये जाएगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि राजेन्द्र क्लब के टेनिसकोर्ट और स्नूकरकोर्ट की मरम्मत भी की जायेगी। मरम्मत का कार्य कलेक्टर द्वारा नियुक्त 04 सदस्यीय कमेटी के मार्गदर्षन में होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राजेन्द्र क्लब की सदस्यता शुल्क 250 रूपये से बढ़ाकर 400 रूपये की जायगी जो 01 अक्टूबर 2019 से प्रभावी होगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राजेन्द्र क्लब के जिन सदस्यों ने कई माहों से सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया गया है उनसे सदस्यता शुल्क वसूली के लिए समुचित कार्यवाही की जाएं। बैठक मंे कलेक्टर एवं अध्यक्ष राजेन्द्र क्लब श्री ललित कुमार दाहिमा ने कहा कि राजेन्द्र क्लब में जो भी निर्माण कार्य कराएं जाएं वह समिति के अनुमोदन के बाद ही कराएं जाएं। कलेक्टर ने निर्देष दिए कि राजेन्द्र क्लब टेनिसकोर्ट के मरम्मत के लिए नये सिरे से कोटेषन आमंत्रित कराएं जाएं। बैठक में कोषाध्यक्ष राजेन्द्र क्लब श्री रवि शुक्ला ने राजेन्द्र क्लब के आय और व्यय की जानकारी समिति के सदस्यों के समक्ष रखी।
 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com