-->

Breaking News

सीमांकन नामान्तरण बँटवारे के लम्बित प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण करें सुनिश्चित - कलेक्टर मॉडल स्कूल की भूमि के अतिक्रमण की जाँच के कलेक्टर ने दिए निर्देश

सीमांकन नामान्तरण बँटवारे के लम्बित प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण करें सुनिश्चित - कलेक्टर

मॉडल स्कूल की भूमि के अतिक्रमण की जाँच के कलेक्टर ने दिए निर्देश

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा-8770089979

समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जन अधिकार के चिन्हित विषयों के निराकरण की समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग से सम्बंधित प्राकृतिक प्रकोप आपदा में राहत, जिला जनपद पंचायत द्वारा सामग्री की राशि का भुगतान, कृषि विभाग एवं वित्त विभाग सम्बंधी जय किसान फसल ऋण माफी योजना एवं फसल बीमा का लाभ देने सम्बंधी प्रकरणो एवं पीएचई विभाग द्वारा ख़राब हैंडपम्प सम्बंधी शिकायतों का निराकरण कर प्रतिवेदन भेजने हेतु कलेक्टर ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने राजस्व विभाग से सम्बंधित सीमांकन नामान्तरण एवं बँटवारा के 2 वर्ष से अधिक समय से लम्बित प्रकरणो पर रोष व्यक्त करते हुए सम्बंधित राजस्व अधिकारियों को एक माह के अंदर ऐसे समस्त प्रकरणों के शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। गिरदावरी की समीक्षा के दौरान अधीक्षक भू अभिलेख शिवशंकर मिश्रा ने अवगत कराया कि ख़रीफ गिरदावरी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं दावा आपत्तियों पर कार्यवाही की जा रही है। उप संचालक कृषि ने अवगत कराया धान रोपाई का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। क्षेत्र में वर्षा की स्थिति की समीक्षा के दौरान अधीक्षक भू अभिलेख ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 1054 मिमी हो चुकी है जो कि इस अवधि तक मानक सामान्य वर्षा की 95 प्रतिशत है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा की 80 प्रतिशत वर्षा अभी तक हो चुकी है। इस दौरान सम्बंधित राजस्व अधिकारियों ने अवगत कराया कि अतिवर्षा से फसल की क्षति के जिले में कोई भी प्रकरण नही है न ही ऐसी स्थिति मैदानी अमले द्वारा पायी गयी है। वर्षा की स्थिति की समीक्षा उपरांत कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री पीएचई से बोरेवेल खनन पर प्रतिबंध के सम्बंध में अभिमत देने के निर्देश दिए गए सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की विभागवार विस्तृत समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ऊर्जा एवं वित्त विभाग द्वारा विगत माह में संतोषजनक प्रगति पर सराहना की गयी एवं सतत रूप से कार्य कर सम्पूर्ण शिकायतो प्रकरणो को निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान आपने समस्त अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी हालत में प्रकरण बिना विचारण अग्रेषित नही होने चाहिए। मॉडल स्कूल अनूपपुर में भूमि अतिक्रमण के प्रकरण पर आपने सम्बंधित राजस्व अधिकारियों को मौका जाँच कर शीघ्रातीशीघ्र यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगरपालिका अनूपपुर से सम्बंधित दैनिक वेतन भोगियों के भुगतान सम्बंधी प्रकरण पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर ने अवगत कराया कि सभी संबंधितो को भुगतान किया जा चुका है। नगरपालिका जैतहरी में रानी राठोर की अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण में सीएमओ जैतहरी ने अवगत कराया कि परिवार की सहमति के अभाव में प्रकरण लम्बित था उक्त पत्र की प्राप्ति हो गयी है एवं प्रकरण अग्रेषित कर दिया गया है।
      कलेक्टर द्वारा पुष्कर सरोवर अमरकंटक में रिसाव जालेश्वर महादेव मंदिर के सीमा निर्धारण एवं नर्मदा मंदिर परिसर में स्थित कुंड की सफाई के सम्बंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक से जानकारी माँगी गयी जिस पर सीएमओ ने अवगत कराया कि राजस्व विभाग की संयुक्त जाँच में जालेश्वर मंदिर अमरकंटक की सीमा में पाया गया है एवं कुंड की सफाई कर दी गयी है।धनगवाँ जलाशय अधूरे कार्य के सम्बंध में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ने अवगत कराया कि सम्बंधित कार्य हेतु एस्टिमेट तैयार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की अनुमति हेतु प्रस्ताव भोपाल भेजा जा चुका है। पुष्पराजगढ़ में एकलव्य विद्यालय, करपा चिकित्सालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के विस्तार हेतु भूमि आवंटन की कारवाई शीघ्र पूर्ण करने हेतु आपने एसडीएम पुष्पराजगढ़ ऋषि सिंघई को निर्देशित किया। इस दौरान आपने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की नियुक्ति, छूल्हा आंगनवाड़ी केंद्र हेतु आवश्यक जानकारी को शीघ्र प्रेषित करने हेतु डीपीओ महिला एवं बाल विकास विनोद परस्ते को निर्देश दिए। शालाओं में पेय जल की व्यवस्था हेतु आवंटित राशि का पीएचई से सामंजस्य कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु डीपीसी हेमंत खैरवार को कलेक्टर ने निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी॰डी॰ सिंह समेत विभिन विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com