-->

Breaking News

शांति समिति की बैठक में लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय नवरात्र पर्व मे कंकाली मंदिर में रहेगी अस्थायी पुलिस चैकी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम करने के कलेक्टर ने दिए निर्देष

शांति समिति की बैठक में लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय

नवरात्र पर्व मे कंकाली मंदिर में रहेगी अस्थायी पुलिस चैकी

 विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम करने के कलेक्टर ने दिए निर्देष


शहडोल / प्रदीप मिश्रा - 8770089979


आगामी नवरात्र पर्व एवं दषहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री ललित दाहिमा की अध्यक्षता में आज शांति समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने कहा कि शहडोल जिले में एक-दूसरे धर्मांें के धार्मिक पर्वाें का सम्मान करने की बहुत अच्छी परम्परा रही है। इस परम्परा का निर्वहन करते हुए सभी नागरिक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण मंे धार्मिक त्यौहार मनाएं। कलेक्टर ने कहा कि जिलें में नवरात्रि पर्व और दषहरा पर्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहेगें। मूर्ति विसर्जन स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कराएं जाऐगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवरात्रि पर्व में दुर्गा पण्डालों में  विद्युत की माकूल व्यवस्था की जाएं। दुर्गा पण्डालों में  बिजली के कंरट से होने वालेे दुर्घटनाओं को रोकनें की सुमचित व्यवस्था सुनिष्चित की जाएं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दुर्गा पण्डालों मंे विद्युत विभाग के कर्मचारी जाकर देखेगें की पण्डालांे में विद्युत कनेक्षन की व्यवस्था ठीक हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि पण्डालों में किसी प्रकार का नषा आदि का सेवन न हो, विद्युत तारों की नीचे पण्डाल न बनाए जाएं तथा मार्गाें में यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसका भी विषेष ध्यान रखा जाएं। प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित स्थलों पर ही किया जाएं। वहां पर तैराक विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं उपचार हेतु एंम्बुलेंस व्यवस्था भी रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा मंदिरों एवं पण्डालों में महिलाओं हेतु विषेष व्यवस्था एवं पुलिस पेट्रोलिंग की विषेष व्यवस्था रहेगी। उन्होंने थानाबाइज समितियों की बैठक लेकर अवाष्यक निर्देष एवं निर्णय लिये जाने हेतु भी कहा। बैठक में विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित विभिन्न दायित्व सौपें गए। बैठक मंे विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री कुलदीप निगम, सदस्य जिला योजना समिति श्री आजाद बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुषवाह, अपर कलेक्टर श्री अषोक ओहरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, श्री नीरज द्विवेदी, श्री राजेष्वर उदानिया, शानउल्ला खान, लालचन्द्र कंुदनानी, सिकन्दर खान, राकेष कटारे सहित शांति समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com