गाँधी जयंती की 150 वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर होगी अमरकंटक कोदो चावल की लांचिंग लक्ष्मी सतगुरु महिला स्वसहायता समूह बहपुरी, इंदिरा गाँधी जनजातीय विश्वविद्यालय एवं कृषि विभाग का संयुक्त प्रयास
गाँधी जयंती की 150 वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर होगी अमरकंटक कोदो चावल की लांचिंग
लक्ष्मी सतगुरु महिला स्वसहायता समूह बहपुरी, इंदिरा गाँधी जनजातीय विश्वविद्यालय एवं कृषि विभाग का संयुक्त प्रयास
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी भारत के विकास हेतु ग्रामीण विकास को सबसे महत्वपूर्ण अंग मानते थे। आपका कहना था भारत का भविष्य भारत के ग्रामों में हैं। भारत की दो तिहाई से भी अधिक जनसंख्या ग्रामों में निवास करती है। ग्रामों में निवास करने वाले लोगों की आजीविका कृषि पर आश्रित है। इसीलिए लगभग सभी अर्थशास्त्री देश की समृद्धि यहाँ के निवासियों के विकास हेतु कृषि विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं। शासन द्वारा कृषि के आधुनिकरण, उत्पादन को बढ़ावा एवं उत्पादों के बेहतर मूल्य किसानो को उपलब्ध कराने हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान युग में जहाँ तेजी से नई तकनीकि नए उत्पाद का प्रयोग आम जन में बढ़ रहा है वहीं क्षेत्र विशेष के पारम्परिक उत्पादों की माँग स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए बढ़ रही है। आज बड़ी बहुदेशीय कम्पनियाँ इस व्यवस्था का लाभ उठा उत्पादों को अच्छे दामों में बेच रही हैं, वहीं क्षेत्रीय जन अनभिज्ञता की वजह से इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय तथा कृषि विभाग के सहयोग एवं मार्गदर्शन से लक्ष्मी सतगुरु महिला स्वसहायता समूह बहपुरी ने अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ अंचल में प्राकृतिक विशेषताओं से परिपूर्ण कोदो चावल को परिष्कृत कर उसे व्यवस्थित रूप से पैक कर देश विदेश में उसका विक्रय कर उचित मूल्य प्राप्त करेंगे इस प्रयास में कृषि विभाग आत्मा परियोजना अंतर्गत तकनीकि मार्गदर्शन एवं उपकरण का प्रदाय किया गया। स्वसहायता समूह की सदस्यों को कोदो की मिलिंग मशीन का प्रदाय किया गया एवं उसे चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा परिष्कृत उत्पाद की पैकिंग एवं मार्केटिंग में सहयोग प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रारम्भिक तौर में स्वसहायता समूह द्वारा उत्पादित किए गए कोदो को विश्वविद्यालय द्वारा क्रय कर मार्केटिंग की जाएगी उप संचालक कृषि एन॰डी॰गुप्ता ने बताया कि समूह को आत्मा परियोजना अंतर्गत पीजीएस योजना के तहत एनआईएमआर हैदराबाद में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा समूह के कोदो प्रोडक्ट को आर्गेनिक सर्टीफिकेट दिलाने हेतु प्रक्रिया चालु कर दी गयी है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समूह की सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ दी हैं एवं कहा है कि यह प्रयास क्षेत्र में कृषि के विषय में मील का पत्थर साबित होगा और अन्यो को भी प्रेरित करेगा। अमरकंटक कोदो चावल की 2 अक्टूबर गाँधी जयंती की 150 वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर दोपहर 3 बजे इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय विवेकानंद आडिटोरियम में प्रोडक्ट लांचिंग की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त शहडोल संभाग आर॰बी॰प्रजापति एवं अध्यक्षता कुलपति टी॰वी॰कट्टिमनी द्वारा की जाएगी।कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं उपसंचालक कृषि एन॰डी॰गुप्ता कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com