मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सुनी जनसुनवाई में ग्रामीणो की समस्याएं
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सुनी जनसुनवाई में ग्रामीणो की समस्याएं
शहडोल/ प्रदीप मिश्रा -8770089979
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में दूर दराज से आए लोगों की समस्याएॅ सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जन सुनवाई में वार्ड नम्बर 15 घरौला निवासी श्रीकांत केवट ने आवेदन देकर बताया कि मैने हथकरधा विभाग से आॅटो रिक्षा हेतु 1 लाख 98 हजार 800 रूपये की ऋण राषि लिया था। जिसकी छूट राषि 85 हजार 200 रूपये का लाभ मुझे आज तक नही मिला है। उनके आवेदन को हथकरधा विभाग की ओर भेजकर निराकरण के निर्देष दिए। रामावतार विष्वकर्मा नगर पंचायत खांड ने विद्युत पोल लगवाने हेतु आवेदन देकर बिजली सुविधा की माॅग की उनके आवेदन को कार्यपालन यंत्री एमपीईबी की ओर आवष्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया। दिनेष कुमार निवासी राधौपुर ने आवेदन देकर बताया कि हमारी भूमि में शासकीय तालाब बन जाने से मकान बनाने हेतु जगह नही बची है। तालाब के बगल मंे उपलब्ध शासकीय भूमि पर मकान बनाएॅ जाने की अनुमति दी जायें उनके प्रकरण को आवष्यक कार्यवाही हेतु तहसीलदार जैतपुर को भेजा गया। सोहागपुर के आत्माराम अबधिया ने आवेदन देकर बताया कि हमारे घर के पास शहजादे नामक व्यक्ति ठेला लगाकर व्यापार करता है। उसके ठेले मंे असामाजिक तत्वो का जमघट लगा रहता है। उनके द्वारा अभद्रता करते हुए परेषान किया जाता है। इन लोगो के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायें। उनके आवेदन को अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर की ओर भेजकर आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए गए। शोभा यादव निवासी अंड़रब्रिज शहडोल ने वर्षा से मकान क्षतिग्रस्त होने पर मद्द की माॅग की उनके आवेदन को तहसीलदार सोहागपुर तथा रामदयाल कहार वार्ड नम्बर 23 शहडोल ने पटवारी हल्का द्वारा नक्षा तरमीम नही करने का आवेदन दिया, उनके आवेदन को तहसीलदार सोहागपुर को शीघ्र कार्यवाही कराने के निर्देष दिए गए। इसी प्रकार जुगुलकिषोर गुप्ता निवासी चितराॅव ने आवेदन देकर बताया कि मै गरीब आदमी हूॅ मुझे आज तक प्रधानमंत्री आवास नही दिलाया जा रहा है, जबकि गाॅव के कई सम्पन्न लोगो को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है। उनके आवेदन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयसिंहनगर की ओर भेजकर कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। इसी तरह अष्वनीकुमार मिश्रा निवासी दियापीपर ने वर्षा से मकान क्षतिग्रस्त होने पर मद्द की माॅग की। इनके अलावा अन्य आवेदको ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए जिन्हें आवष्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के लिए भेजा गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com